विधायक प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन
Latehar : झारखंड राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ के आह्वन पर सहियाओं ने आज नौ सूत्री मांगों को लेकर स्थानीय विधायक सह प्रदेश के शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के आवासीय परिसर में धरना दिया. सहियाओं ने विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार को विधायक के नाम से एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में पूर्व सरकार द्वारा दिये गये एक हजार रुपये मासिक मानदेय बकाया के साथ भुगतान करने, निवार्चन के पूर्व घोषित न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रूपये मासिक मानदेय भुगतान का वायदा पूरा करने, कार्यकाल में मृत्यु होने पर अनुकंपा का लाभ, 20 लाख रूपये का बीमा भुगतान करने, विभाग के रिक्त पदों पर वरीयता, योग्यता के आधार पर नियुक्ति में प्राथमिकता देने, आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने, अनुंबंध संविदा कर्मी घोषित करने, 65 वर्ष उम्र सीमा तक नौकरी की गारंटी देने, ठेकेदारों को कार्य नहीं देकर जल सहिया को जल स्वच्छता संबंधी कार्य देने और नगर निगम व नगरपालिका क्षेत्र के जल सहिया को स्थायी करने की मांग की गयी. ज्ञापन सौंपने वालों में संघ की अध्यक्ष शीला देवी उपसचिव सरिता देवी,जिला महामंत्री पूनम, अर्चना देवी, रेखा देवी, अंजू देवी, सुमा उरांव, अनिता उरांव, बबिता उरांव, अनिता देवी, चंपा देवी, मनोरमा देवी, सोनी देवी, उर्मिला देवी सहित अन्य मौजूद रहे. मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव, जिला सचिव समशुल होदा व युवा नेता अंकित पांडेय भी मौजूद रहे.