Ranchi: अग्रवाल सभा रांची की वार्षिक आम सभा एवं नए सत्र 2024- 26 के लिए कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव महाराजा अग्रसेन भवन में संपन्न हुआ. सुबह 10 बजे आम सभा की अध्यक्षता अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने की. मंत्री मनोज चौधरी ने अग्रवाल सभा द्वारा 2 वर्षों मे किए गए सभी क्रियाकलापों की विस्तृत जानकारी दी तथा कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने आय-व्यय का ब्यौरा दिया. आम बैठक में अग्रवाल सभा का स्मारिका का विमोचन आगंतुक अतिथियों द्वारा किया गया. पूर्वाह्न 11 बजे से अग्रवाल सभा का चुनाव के मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. मतदान अपराह्न 4 बजे तक चला. मतगणना रात 8 बजे तक चली.
924 मतदाताओं ने किया मतदान
चुनाव के निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश चंद्र अग्रवाल ने चुनाव की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कुल 2455 मतदाताओं में से 924 मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें 28 वोट रद्द कर दिए गए. चुनाव में 38 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें 31 कार्यकारिणी सदस्यो ने चुनाव जीता. सज्जन कुमार पाड़िया सबसे अधिक 862 वोट लाकर प्रथम स्थान पर रहे. उन्होंने बताया कि एक दो दिनों में कार्यकारिणी के सदस्य बैठक कर अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों का चयन करेंगे.
ये जीते चुनाव
चुनाव जीतने वाले 31 कार्यकारिणी सदस्यों में अजय कुमार खेतान, अजय कुमार डीडवानिया, अनिल अग्रवाल, अशोक कुमार लाठ, अमर अग्रवाल, आनंद जालान, कमल खेतावत, किशन कुमार पोद्दार, कौशल कुमार राजगढ़िया, जितेश अग्रवाल, नरेश कुमार बंका, निर्मल कुमार बुधिया, प्रमोद कुमार अग्रवाल, प्रमोद कुमार बगड़िया, विजय कुमार खोवाल, विनोद टिबडेवाल, मनीष टांटिया, मनोज कुमार चौधरी, मनोज कुमार ढांढनिया, मुकेश जाजोदिया, राजकुमार मित्तल, रमाशंकर बगड़िया, विकास अग्रवाल, विशाल पाड़िया, शिव कुमार भावसिंहका, संजय सर्राफ, सज्जन कुमार पाड़िया, सुनील कुमार केडिया, सुनील कुमार पोद्दार, सुरेश कुमार चौधरी, सुरेश कुमार पोद्दार, शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली बेसमेंट हादसा : IAS कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह गिरफ्तार
Leave a Reply