LagatarDesk : दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल (Apple) की आईफोन (iPhone) 16 सीरीज की ब्रिकी आज से भारत में शुरू हो गयी है. आईफोन खरीदने के लिए लोगों में अलग क्रेज देखने को मिल रहा है. दिल्ली के साकेत एप्पल स्टोर में सेल शुरू होने से पहले ही लोग नजर आये. मुंबई के एप्पल बीकेसी स्टोर में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. दोनों स्टोर के बाहर और अंदर लोगों की लंबी कतारें लगी है. आईफोन यूजर्स अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इसी तरह का क्रेज पिछली बार भी देखने को मिला था, जब कंपनी ने आईफोन 15 लॉन्च किया था. वहीं जब एप्पल का स्टोर पहली बार इंडिया में खुला था, उस वक्त भी लोग काफी उत्साहित थे.
#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई के बीकेसी में कंपनी के स्टोर पर बड़ी संख्या में लोग आईफोन 16 खरीदने के लिए पहुंचे।
एक ग्राहक ने कहा, "मैंने 5 मोबाइल बीबी और बच्चों के लिए लिया है। यहां का सर्विस बहुत अच्छा है.." https://t.co/spxeNY4nFK pic.twitter.com/Uekf88MUVk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2024
#WATCH दिल्ली: एप्पल की आईफोन 16 खरीदने के लिए लोग साकेत के सेलेक्ट सिटी वॉक में लंबी कतार में खड़े दिखे। pic.twitter.com/onX9OHfMIn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2024
21 घंटे से कतार में खड़े हैं आईफोन यूजर्स
बीकेसी स्टोर से एक ग्राहक ने तो एक साथ पांच मोबाइल खरीदा है. ग्राहक ने कहा कि उसने बीबी, बच्चों और खुद के लिए फोन लिया है. कहा कि यहां की सर्विस काफी अच्छी है. एक ग्राहक उज्जवल शाह ने कहा कि मैं अहमदाबाद से आया हूं. मैं पिछले 21 घंटों से कतार में खड़ा हूं. मैं कल सुबह 11 बजे से यहां हूं और आज सुबह 8 बजे स्टोर में प्रवेश करने वाला मैं पहला व्यक्ति होऊंगा. मैं आज बहुत उत्साहित हूं…पिछले साल मैं 17 घंटे तक कतार में खड़ा रहा था.
#WATCH महाराष्ट्र | एक ग्राहक उज्जवल शाह ने कहा, "मैं अहमदाबाद से आया हूं। मैं पिछले 21 घंटों से कतार में खड़ा हूं। मैं कल सुबह 11 बजे से यहां हूं और आज सुबह 8 बजे स्टोर में प्रवेश करने वाला मैं पहला व्यक्ति होऊंगा। मैं आज बहुत उत्साहित हूं…पिछले साल मैं 17 घंटे तक कतार में… https://t.co/c9SDeMrV3v pic.twitter.com/bgHEDT5vaH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2024
पहली बार कंपनी ने नया सीरीज कम कीमत पर किया लॉन्च
बता दें कि एप्पल ने 9 सितंबर को अपने साल के सबसे बड़े इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में AI (एआई) फीचर्स के साथ आईफोन की नयी सीरीज 16 लॉन्च की थी. कंपनी ने पांच कलर वेरिएंट के साथ iPhone 16 सीरीज में चार नये फोन्स को लॉन्च किया है. यह पहला मौका है जब कंपनी ने नये आईफोन को पुराने सीरीज की तुलना में कम कीमत पर लॉन्च किया है. इतना ही नहीं नये सीरीज में डिजाइन से लेकर फीचर्स सब कुछ नया और अलग है.
आईफोन 16 में A18 चिपसेट के साथ एप्पल इंटेलिजेंस फीचर
एप्पल ने आईफोन 16 और आईफोन 16 प्रो सीरीज को एकदम नये अंदाज में लॉन्च किया गया है. समें एकदम नया डिजाइन, नया एक्शन बटन, अपग्रेड कैमरा और अट्रैक्टिव कलर वेरिएंट मिलते हैं. एप्पल ने आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में A18 चिपसेट के साथ एप्पल इंटेलिजेंस फीचर दिया है. दोनो फोन में नेक्स्ट जनरेशन पोर्टेनिक विद फोकस एंड डेप्थ कंट्रोल फीचर दिया गया है. आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस के जरिये आप मैक्रो फोटोग्राफी भी कर सकते है. साथ ही दूर के फोटो को डेप्थ कैमरा विद ऑटोफोकस कर सकते हैं. इसमें आईफोन की पिछली सीरीज की तरह सेटेलाइट फीचर मिलेगा.कंपनी ने आईफोन 15 में जब सेटेलाइट फीचर पेश किया गया था तो इसे केवल अमेरिका में रोलआउट किया गया था. लेकिन इस बार सेटेलाइट फीचर 17 देशों में पेश किया गया है.
आईफोन 16 में कैमरा कैप्चर बटन भी उपलब्ध
आईफोन 16 में 6.1 इंच और आईफोन 16 प्लस में 6.7 इंच की स्क्रीन है. स्क्रीन ब्राइटनेस 2000 Nits की है. इसमें आपको कैमरा कैप्चर बटन है, जिसका इस्तेमाल करके एक क्लिक में कैमरा को एक्सेस कर पायेंगे. साथ ही इससे यूजर्स फोटो भी क्लिक कर सकेंगे. आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस के पांच कलर वेरिएंट है. पहला Ultramarine (नीला), दूसरा Teal (ग्रीनीस-ब्लू), तीसरा Pink (पिंक), चौथा White (सफेद) और पांचवा Black (ब्लैक) है. इसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. आईफोन 16 की शुरुआती कीमत 79,900 और आईफोन 16 प्लस की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है. वहीं iPhone 16 Pro (128GB) की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है. जबकि iPhone 16 Pro Max (256GB) की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है.