Sahibganj : बरहेट थाना क्षेत्र के सनमनी गांव निवासी मजहर अंसारी की पत्नी मरजीना खातून (27 वर्ष) ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बुधवार की सुबह उसका शव फंदे से झूलता पाया गया. बताया गया कि मरीजीना खातून की शादी 7 वर्ष पहले मजहर अंसारी के साथ हुई थी. पति मजहर अंसारी 2 साल पहले काम करने बेंगलुरु गया था. उसके बाद से वह गांव नहीं आया. इससे तंग आकर मरजीना ने फांसी लगा ली. उसे दो छोटे-छोटे दो बच्चे हैं. ग्रामीणों के अनुसार, मरजीना ससुराल में अपने परिवार से अलग रह रही थी. परिजनों के अनुसार, मंगलवार की रात उसने अपने बच्चों के साथ खाना खाया इसके बाद सभी सोने चले गए. देर रात उसने फांसी लगा ली. बुधवार की सुबह बच्चों ने मां के शव को फंदे से लटकता देख अपने रिश्तेदार को सूचना दी. रिश्तेदार तुरंत घर पहुंचे और घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी. बरहेट थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया. थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को उम्रकैद
Sahibganj : युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया. साहिबगगंज के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह पोक्सो के विशेष न्यायाधीश वीरेंद्र श्रीवास्तव की अदालत ने आरोपी संग्राम मुर्मू व सोमाय हेंब्रम को उम्रकैद की सजा सुनाई. सा ही दोनों पर 25-25 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है. घटना वर्ष जून 2022 की है. हसीगंज निवासी पीड़िता की मां की शिकायत पर तीनपहाड़ थाना पुलिस ने कांड संख्या 52/2022 के तहत प्राथमिक दर्ज की थी. प्राथमिकी के अनुसार, पीड़िता 2 जून 2022 को अपने मामा की बेटी की शादी में नानी घर दमकी टोला गई थी. रात करीब 2:30 बजे वह शौच के लिए बाहर निकली थी. तभी गांव के संग्राम मुर्मू व उसके जीजा सोमय हेंब्रम व एक अन्य युवक ने मिलकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. मामले की सुनवाई में लोक अभियोजक आनंद कुमार चौबे ने हिस्सा लिया।
युवक की नदी में डूबकर मौत, शव देख दोस्त की तबीयत बिगड़ी
Godda : नदी में डूबे दोस्त का शव देख एक युवक पांडव की तबीयत काफी बिगड़ गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के कनभरा गांव की है. मंगलवार की शाम गांव का फंटूस कुमार साह अपने साथियों के साथ पास की ही कझिया नदी किनारे बैठा था. तभी फंटूस नहाने की बात कहकर नदी में उतर गया. बरसात की वजह से नदी की धारा तेज थी. फंटूस साह खुद को नियंत्रित नहीं कर पाया और पानी के भंवर में फंसकर डूब गया. उसे बचाने के लिए उसके साथी नदी में कूद गए लेकिन बचा नहीं पाए. काफी खोजने पर पानी के अंदर एक दोस्त के पैर से उसका शव टकराया. फिर उसे निकालकर आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि फंटूस साह नशे की हालत में था, जिससे नदी के पानी में वह खुद को संभाल नहीं पाया और डूब गया. मित्र का शव देख गांव का युवक पांडव सदमे में बेहोश हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : रंगदारी की मांग को लेकर जमीन कारोबारी के घर पर फायरिंग, बमबाजी