- काशी साहू कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से मतदानकर्मी ईवीएम किट के साथ रवाना
- अब जनता की बारी
- 13 नवंबर को 1055 मतदान केंद्रों पर वोटिंग
- पुरुष से ज्यादा महिला मतदाताओं की संख्या
- कुल 8 लाख 85 हजार 62 मतदाता, इसमें 4 लाख 40 हजार 501 पुरुष, 4 लाख 44 हजार 552 मतदाता और 10,657 दिव्यांग मतदाता
Adityapur (Sanjeev Mehta) : झारखंड में विधानसभा चुनाव का पहला चरण 13 नवंबर को है. पहले चरण में 43 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी. वहीं सरायकेला-खरसावां जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों (सरायकेला, खरसावां और ईचागढ़) में मतदान होने हैं. इसके लिए मंगलवार को काशी साहू कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से मतदानकर्मी ईवीएम किट के साथ मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए.इससे पहले मतदान कर्मियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला उपायुक्त ने जरूरी दिशा-निर्देश दिये.
1055 मतदान केंद्रों में 8 लाख 85 हजार 62 मतदाता करेंगे वोटिंग
पहले चरण में सरायकेला जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 1055 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. कल 13 नवंबर को पहले चरण में 8 लाख 85 हजार 62 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जिले में पुरुष से ज्यादा महिला मतदाता हैं. तीन विधानसभा क्षेत्रों में 4 लाख 40 हजार 501 पुरुष मतदाता और 4 लाख 44 हजार 552 महिला मतदाता हैं. जबकि 10657 दिव्यांग मतदाता भी हैं, जिनके लिए मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गयी है. सरायकेला विधानसभा क्षेत्र की बात करें यहां 3 लाख 69 हजार 195 मतदाता हैं. वहीं खरसावां विधानसभा में 2 लाख 27 हजार 74 और ईचागढ़ में 2 लाख 88 हजार 793 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. सरायकेला जिले में पुरुष से ज्यादा महिला मतदाता हैं. बता दें कि काशी साहू कॉलेज डिस्पैच सेंटर में 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना भी होगी.
तीन विस क्षेत्रों के लिए की गयी है निर्वाची पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति
बता दें कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त ने तीनों विधानसभा के लिए अलग-अलग निर्वाची पदाधिकारी प्रतिनियुक्त की है. सरायकेला विस के लिए सरायकेला एसडीएम सदानंद महतो, खरसावां विस के लिए अपर उपायुक्त सरायकेला जयवर्धन कुमार और ईचागढ़ विस के लिए चांडिल एसडीएम विकास कुमार राय को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले में विभिन्न प्रकार के 561 कार के साथ-साथ 77 मिनी बस और 177 बसों की व्यवस्था रहेगी. जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम के साथ वीवीपैट रहेंगे, जिसमें मतदाता जिसे वोट करेंगे, उसे देख सकेंगे.