पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर इजरायल को मान्यता देने को तैयार नहीं है
बता दें कि ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन में खाड़ी के इस्लामिक देशों के अलावा पाकिस्तान भी शामिल है. यह भी जान लें कि पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर आजतक इजरायल को मान्यता देने को तैयार नहीं हुआ है. दोनों देशों के बीच राजयनिक संबंध नहीं है, इसलिए कोई भी इजरायली नागरिक न तो पाकिस्तान जा सकता है और ना ही कोई पाकिस्तानी इजरायल. अब राजनयिक हलकों में चर्चा है कि क्या सऊदी के इजरायल के साथ रिश्ते बहाल करने पर पाकिस्तान भी उसकी राह चलेगा या फिर वह तब भी अपने पुराने ढर्रे पर कायम रहेगा. इसे भी पढ़ें : आर्मी">https://lagatar.in/army-chief-general-naravane-as-the-chairman-of-the-chiefs-of-staff-committee-the-old-system-will-run-till-the-appointment-of-a-new-cds/">आर्मीचीफ जनरल नरवणे को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन की कमान, नये CDS की नियुक्ति तक पुरानी व्यवस्था चलेगी
तो अलग-थलग हो जायेगा पाकिस्तान
यदि सऊदी अरब इजरायल को मान्यता देता हो तो पाकिस्तान पर दबाव बढ़ जायेगा. उसका खासमखास दोस्त तुर्की पहले ही इजरायल के साथ नजदीकी रिश्ता बनाये हुए है. इमरान खान धन के लिए यूएई और सऊदी अरब पर काफी हद तक निर्भर हैं. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पहले से ही गर्त में डूबी हुई है. माना जा रहा है कि ऐसे में अगर इन दोनों देशों सऊदी अरब और तुर्की में से कोई एक भी इजरायल के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डालता है तो इमरान को मुश्किल हो जायेगी. इसे भी पढ़ें : वोटर">https://lagatar.in/efforts-to-link-voter-card-with-aadhaar-modi-cabinets-seal-on-election-reform-bill/">वोटरकार्ड को आधार से जोड़ने की कवायद, मोदी कैबिनेट की चुनाव सुधार बिल पर मुहर
इजरायल के साथ दोस्ती करना सऊदी अरब की विवशता
अब्दुल्लाह अल-मोल्लिमी ने अरब न्यूज से कहा है कि सऊदी अरब और ईरान के बीच जारी बातचीत का कोई परिणाम नहीं निकल रहा है. उनका आरोप है कि ईरान इस बातचीत को लेकर गंभीर नहीं है. ऐसे में खाड़ी देशों में ईरान का बढ़ता दबदबा कम करने के लिए इजरायल के साथ दोस्ती करना सऊदी अरब की विवशता बन गयी है. यमन में सक्रिय ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के हमलों के कारण सऊदी अरब को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-16-december-2021/">सुबहकी न्यूज डायरी।शीतकालीन सत्र पर पक्ष-विपक्ष का मंथन।JPSC अभ्यर्थियों पर आलमगीर का बयान।ED की बड़ी कार्रवाई।बढ़ी PM मोदी की लोकप्रियता।समेत कई खबरें और वीडियो
Leave a Comment