Kishanganj: सड़क हादसे में बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई. घटना गुरुवार को अरराबारी थाना इलाके के धोमनियां में हुई. एक स्कूटी अनियंत्रित होकर ओवरलोडेड ट्रक के नीचे आ गई. स्कूटी पर कुल चार लोग सवार थे. इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बच्ची के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. उनकी हालत नाजुक है. बताया जाता है कि सिंहिया कुलमनी निवासी नूर जमाल अपनी पत्नी नाहिदा बेगम साली सबीनाज और एक साल की बच्ची के साथ स्कूटी पर सवार होकर किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. तभी धोमनियां के पास उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे आ गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि नूर की पत्नी, साली और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. नूर को भी गंभीर चोटें आईं. उन्हें किशनगंज सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाजरत हैं. सूचना मिलते ही अरराबारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें – अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन, सात जिलों में सड़क संपर्क टूटा, यात्री फंसे
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...