SECI Recruitment : सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) नें विभिन्न पदों पर वैकेसी निकाली है. इस वैकेंसी के तहत सीनियर मैनेजर, जूनियर मैनेजर, सीनियर इंजीनियर,सीनियर अकाउंटेट, जूनियर अकाउंटेट, सुपरवाइजर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन लिया जायेगा. SECI ने कुल 26 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है.
इच्छुक और योग्य उम्मीद्वार SECI की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.seci.co.in पर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी यानी आज से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 मार्च है.
इसे भी पढ़े:हजारीबाग: हेदलगांव में काटे जा रहे डेढ़ लाख सखुआ के पेड़, विभाग मौन
शैक्षणिक योग्यता
- मैनेजर और सीनियर मैनेजर पोस्ट के लिए उम्मीद्वारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBA या फिर पीजीडीबीएम की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीद्वारों के 60% होना चाहिए.
- सीनियर इंजीनियर के पोस्ट के लिए उम्मीद्वारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सीएस में पीजी डिग्री होना अनिवार्य है. कैंडिडेट के अंक 60 %फीसदी होने चाहिए.
- सीनियर अकाउंटेट के लिए उम्मीद्वारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए की डिग्री होनी चाहिए. 60 % अंक अनिवार्य है.
- जूनियर अकाउंटेट के लिये उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमकॉम और बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही 55% फीसदी अंक अनिवार्य है.
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को SECI ऑफिशियल वेबसाइट www.seci.co.in पर जाए. इसके बाद वहां दिये गये लिंक को ओपेन कर आवेदन दें. फीस का भुगतान ऑनलइन लिया जायेगा. आवेदन शुल्क उम्मीद्वार वेबसाइट पर देख सकते हैं.
इसे भी पढ़े:झारखंड के तीन जिलों में बढ़े कोविड मरीज – सीरो सर्वे
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 10 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 9 मार्च 2021
वैकेंसी डिटेल
मैनेजर (बिजनेस डेवेलपमेंट) 1 पद
सीनियर ऑफिसर 2 पद
सीनियर इंजीनियर (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) 1 पद
सीनियर एकाउंट्स ऑफिसर 2 पद
सेक्रेटेरियल ऑफिसर 1 पद
सुपरवाइजर 2 पद
जूनियर एकाउंटेंट 3 पद
सुपरवाइजर (सोलर / पॉवर सिस्टम) 13 पद
उम्र सीमा
- मैनेजर (बिजनेस डेवेलपमेंट) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीद्वारों की आयु 40 साल तक होनी चाहिए.
- बाकी सारे पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीद्वारों की उम्र 32 साल या उससे कम होनी चाहिए.