Hazaribagh: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को जिला स्तरीय टीएलएम मेला (शिक्षण अधिगम सामग्री) का आयोजन किया गया. मेला का विधिवत उद्घाटन उपायुक्त नैंसी सहाय, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण रंजन, डायट के प्राचार्य दीपक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम में 16 प्रखंडों के चयनित शिक्षकों के द्वारा निर्मित टीएलएम की प्रदर्शनी लगाई गई. टीएलएम का निर्माण हिंदी, अंग्रेजी व गणित विषय पर आधारित था. टीएलएम का निर्माण जिला नोडल डायट के संकाय रंजीत कुमार वर्मा व महेंद्र कुमार गुप्ता की देखरेख में किया गया. बता दें कि राज्य स्तर पर निपुण समागम 2024 का रांची में पांच जुलाई को आयोजन होना है. इसमें जिला स्तर पर चयनित टीएलएम द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने कहा, हिंदुत्व का मतलब केवल डर, नफरत और झूठ फैलाना नहीं है…पीएम मोदी ने हस्तक्षेप किया
[wpse_comments_template]