Ranchi: इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम मेकॉन लिमिटेड ने इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया (आईईआई), झारखंड स्टेट चैप्टर (जेएससी) के संयोजन में रांची में बिजली वितरण और स्वचालन में नवीनतम रुझानों और प्रगति पर एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया. सेमिनार में इंजीनियरों, उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रमुख निर्माताओं और स्वचालन समाधान प्रदाताओं ने भाग लिया. अभियंता केके श्रीवास्तव को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उद्योग में उनके दीर्घकालिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
अभियंता अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (मेकॉन) एसके वर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, जिन्होंने भविष्य के हरित उद्योगों के लिए हरित ऊर्जा की आवश्यकता और विद्युत अनुशासन को इस विषय पर ध्यान देने की बात की. अभियंता पीके दीक्षित निदेशक (परियोजनाएं), मेकॉन ने हमारे जीवन और उद्योग के लिए कुशल और निर्बाध बिजली वितरण के महत्व को आवश्यक बताया. अभियंता वेद प्रकाश, कार्यपालक निदेशक (डिजिटल रूपांतरण), सेल ने अपने वक्तव्य में सामान्य रूप से उद्योग और विशेष रूप से इस्पात उद्योग में इंडस्ट्री 4.0 प्रौद्योगिकियों और अनुप्रयोगों को लागू करने के महत्व पर जोर दिया. अभियंता केके श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) मेकॉन ने उद्योगों में उत्पादकता, सुरक्षा और दक्षता में सुधार लाने में आज के विद्युत इंजीनियरों की भूमिका की बात की.
आईईआई जेएससी के तत्कालीन अध्यक्ष अभियंता मोहम्मद आई. आलम ने अपने उद्घाटन भाषण में आज के औद्योगिक परिवेश में बिजली वितरण और स्वचालन के महत्व पर प्रकाश डाला. सेमिनार में एक तकनीकी प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जहां बिजली वितरण और स्वचालन क्षेत्र के कई प्रमुख निर्माताओं ने ब्रोशर और ऑडियो-वीडियो डिस्प्ले के साथ अपने स्टॉल लगाए. सेमिनार में विद्युत पॉवर वितरण, स्वचालन, फायर डिटेक्शन एवं अलार्म, केबल, इंडस्ट्रियल इलुमिनेशन सोल्यूशन और अभिनव कार्यस्थल डिजाइन संबंधी तीन उप-विषयों पर तकनीकी सत्र आयोजित किए गए, जिसमें उत्साहपूर्ण भागीदारी हुई तथा लगभग पूरी क्षमता से अधिक दर्शक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर यादव को तलब किया, कहा था, बहुसंख्यकों के अनुसार ही देश चलेगा
Leave a Reply