Medininagar: सतबरवा थाना क्षेत्र के एनएच 39 पर शनिवार को सड़क हादसे में एक चरवाहे की मौत हो गई. मृतक की पहचान पीपरा गांव के रविंद्र मेहता, 40 वर्ष, के रूप में हुई है. बताया जाता है कि घटना आईटीआई पीपरा मोड़ मरहटिया के पास हुई, जहां वैन रविंद्र व एक भैंस को धक्का मार कर भाग निकला. दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया. जामकर्ता गाड़ी पकड़ने, चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग कर रहे थे. जाम के दौरान सैकड़ों गाडियां फंसी रही. जानकारी पाकर सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. इसी बीच रबदा मुखिया पति शंभू उरांव, पंसस धीरज प्रसाद भी पहुंचे. जहां जाम हटाने को लेकर लोगों से वार्ता की. सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद जाम हटा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया.
घटना के संबंध में मृतक के पिता जगदीश महतो ने बताया कि पुत्र रविन्द्र मेहता प्रतिदिन की भांति शनिवार की सुबह तीन बजे भैंस चराने को लेकर घर से निकला. आईटीआई मोड़ के पास जैसे ही पहुंचा रांची की तरफ से आ रही पिकअप वैन ने भैंस को धक्का मार दिया. यह देख मेरा पुत्र ने पिकअप वाहन को पकड़ने का प्रयास किया. इसी बीच पुत्र भी वैन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि गाड़ी को पकड़ने व चालक की गिरफ्तारी को लेकर बकोरिया से लेकर अपने थाना क्षेत्र तक के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालेंगे. चालक की जल्द गिरफ्तारी होगी.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में बदलती डेमोग्राफी डेमोक्रेसी के लिए खतरा : बाबूलाल
Leave a Reply