Medininagar: हुसैनाबाद के होल्या गांव निवासी अंकुश कुमार सिंह के आठ वर्षीय पुत्र शिवम कुमार का शव 19 सितंबर को गांव के आहर में मिला था. जिसे लेकर शिवम की माता खुशबु देवी के फर्द बयान के आधार पर हुसैनाबाद थाना में शिवम के दादा कपिलदेव सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि शिवम को कपिलदेव ने 19 सितंबर की शाम में हत्या कर देने के संबंध में हुसैनाबाद थाना में अंकित किया गया था. वहीं कांड के खुलासे एवं फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया.
छापामारी दल ने औरंगबाद (बिहार) से हत्या के फरार अभियुक्त कपिलदेव को गिरफ्तार कर लिया. छापामारी दल में मुकेश कुमार महतो एसडीपीओ, हुसैनाबाद के नेतृत्व में संजय कुमार यादव थाना प्रभारी हुसैनाबाद, पुअनि अनन्त कुमार सिंह, हुसैनाबाद थाना (अनुसंधान कर्ता), सशस्त्र बल हुसैनाबाद थाना शामिल थे. घटना स्थल से बरामद समाग्री में मृतक का चप्पल, अभियुक्त का चप्पल व मृतक का साईकिल शामिल है.
इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे, भव्य स्वागत, भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होंगे
Leave a Reply