Ranchi: 22 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला 2024 के अवसर पर देवघर और दुमका जिला में सुरक्षा और विधि व्यवस्था में पुलिस अफसर सहित 14000 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. इससे संबंधित आदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी कर दिया गया है. श्रावणी मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए विशेष तौर पर एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) के साथ-साथ झारखंड जगुआर के चार एसाल्ट ग्रुपों की तैनाती की गई है. 20 जुलाई से दुमका, देवघर और रेल धनबाद में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें –जेएमएम का मतलब है झारखंड मिटाओ मोर्चा : शिवराज
बड़े पैमाने पर की जा रही है फोर्स की तैनाती
22 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के सभी विभाग युद्ध स्तर पर जुटे हैं. इसे लेकर देवघर में 38 डीएसपी, दुमका में 10 डीएसपी रेल धनबाद में दो डीएसपी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा देवघर में 120 इंस्पेक्टर-सब इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं, जबकि दुमका में कुल 30 और रेल धनबाद में 08, इसके अलावा जमादार- 730, सशस्त्र बल- 1240, महिला लाठी बल और महिला लाठी बल -9000, गृह रक्षक- 2000, रैफ- 5 कंपनी, एनडीआरएफ- 3 टुकड़ी, बम स्क्वायड- 4 टीम, झारखंड जगुआर एसाल्ट ग्रुप- 4, अश्रु गैस दस्ता- 4, अग्निशमन दस्ता- 4, श्वान दस्ता-3. तैनात किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें –हर दिन पांच महिलाओं के साथ होता है दुष्कर्मः बाबूलाल