पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक गिरफ्तार, पेलोडर व डस्ट मिक्स कोयला जब्त
Kamrul Aarfi
Balumath (Latehar) : सीसीएल की मगध परियोजना द्वारा संचालित बालूमाथ एवं फूलबसिया रेलवे साइडिंग में डस्ट मिलावट कर करोड़ों रूपये की हो रही हेराफेरी के मामले में लातेहार पुलिस और खनन विभाग ने मंगलवार को कार्रवाई की. पुलिस ने साइडिंग में डस्ट मिलाकार रखे कोयले, पेलोडर व एक पेलोडर चालक को गिरफ्तार किया है.
हमारे सहयोगी अखबार हिन्दी दैनिक शुभम सन्देश ने 17 सितंबर के अंक में इस गड़बड़ी की खबर प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को पुलिस एवं खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि सीसीएल द्वारा संचालित फुलबसिया रेलवे साइडिंग में अवैध रूप से कोयला के साथ कोल ऐश को मिलाकर रेल वैगन में लोडकर कोयला का परिवहन किया जा रहा था. इस सूचना पर छापामारी की गई.
जानकारी के मुताबिक छापामारी के लिए बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था. दल में बारियातु थाना प्रभारी राजा दिलावर, खनन निरीक्षक लातेहार पद्मलोचन ओहदार, प्रभारी अंचल निरीक्षक बारियातु अनिल होरो एवं बारियातु थाना के सशस्त्र बल शामिल किए गए थे.
छापामारी दल ने छापामारी के दौरान पाया कि बारियातु थाना क्षेत्र के सीसीएल के मगध संघमित्रा क्षेत्र अंतर्गत फूलबसिया साइडिंग में पेलोडर रजि नं- JH09AA 5956 के द्वारा रेलवे वैगन में जले हुए कोयले के साथ कोयले के राख को मिलाकर लोडिंग का कार्य किया जा रहा था. वाहन चालक छापामारी दल को देखकर वाहन के साथ भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
छापामारी दल ने रेलवे साइडिंग से करीब 120 टन कोल ऐश बराद किया. साथ ही कोयला व पेलोडर को जप्त किया. लातेहार के खान निरीक्षक पद्मलोचन ओहदार के बयान पर फुलबसिया साइडिंग के कोल लोडिंग कांट्रेक्टर, ट्रांसपोर्टर, सीसीएल मगध के संलिप्त पदाधिकारियों, पेलोडर के मालिक एवं चालक शंकर कुमार भुईंया एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया है.