Simdega : संजय बडालिया की अध्यक्षता में कांवरिया सेवा संघ सिमडेगा की बैठक रोहिल्ला गेस्ट हाउस में आयोजित की गयी. बैठक में विचार-विमर्श के बाद कांवरिया सेवा संघ सिमडेगा की नयी कमिटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से संजय बडालिया को कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया. वहीं पवन जैन व सोनी वर्मा को उपाध्यक्ष, सत्येंद्र रोहिल्ला को सचिव, हरि सिंह व मुकेश कुमार बरणवाल को उपसचिव, कृष्ण गुप्ता को कोषाध्यक्ष, अमित अग्रवाल को उपकोषाध्यक्ष और सभी सदस्यों को कार्यकारिणी के पद पर मनोनीत किया गया. मयी कमिटी ने बैठक में पवित्र सावन माह की तीसरी सोमवारी (5 अगस्त) पर वेदव्यास उड़ीसा से सरना मंदिर सिमडेगा तक भव्य कांवड़ यात्रा निकालने का निर्णय लिया. बैठक में आये विभिन्न प्रस्तावों पर भी विचार विमर्श किया गया.
सिल्वर-जुबली पर कांवरिया नाइट का होगा आयोजन
संजय बडालिया ने बताया कि सभी कांवरियां कमिटी या अपनी सुविधानुसार वाहनों से 3 अगस्त को वेदव्यास पहुंचेंगे, जहां से जल उठाकर पैदल ही बाबा भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए 4 अगस्त की शाम टुकूपानी पहुंचेंगे. यहां कमिटी द्वारा इंतजाम किये गये जगह पर सभी रात बितायेंगे. इसके बाद सोमवार यानी 5 अगस्त की अहले सुबह सरना मंदिर स्थित महादेव के शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे. संजय बडालिया ने संबोधन में कहा कि कांवरिया सेवा संघ बीते 24 वर्षों से जिले के शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा करता आ रहा है. इस वर्ष कांवरिया सेवा संघ सिमडेगा अपना 25वां वर्ष पूर्ण करेगा. सिल्वर-जुबली के उपलक्ष्य पर कांवरियों की सुविधा के लिए कांवरिया नाइट का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बड़ी संख्या में जिलावासियों से इस भव्य कांवड यात्रा में शामिल होने की अपील की है. मौके पर कृष्ण शर्मा, आनंद जायसवाल, सुमित गुप्ता, डब्बू शर्मा, अमित केसरी, मनोज अग्रवाल, अर्जुन केसरी, सूरज रजक, मुकेश, सोनू, मुन्ना शर्मा, गुलाब जैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
Leave a Reply