Simdega : बरसात आते ही ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पदंश की घटनाएं बढ जाती हैं. ठेठईटांगर के ताराबोगा में भी सर्पदंश से एक बच्ची की मौत हो गई. ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के ताराबोगा बरटोली गांव में कल देर शाम जमीन पर बिछावन बिछाने के क्रम में सविता कुमारी के पैर में सांप ने काट लिया.
इसे भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: हजारीबाग के मेरू बीएसएफ कैंप में जवानों ने किया योगाभ्यास
परिजन कराते रहे झाड़- फूंक
ठेठईटांगर थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि सर्पदंश की घटना के बाद घरवाले झाड़—फूंक और ओझा के चक्कर में काफी देर फंसे रहे. जब घटना की जानकारी पुलिस को मिली, तो तुरंत पुलिस ताराबोगा जाकर ओझा के चक्कर में फंसे घरवालों को समझाया. बच्ची को ईलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. तब तक देर हो चुकी थी. परिजन सीधे अस्पताल पहुंचते, तब तक बच्ची की जान बच जाती.
इसे भी पढ़ें- शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली, सेंसेक्स 553 अंक लुढ़का, निफ्टी में गिरावट
थाना की गाड़ी पहुंचायेगी स्वास्थ्य केंद्र
थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. तब परिजन पोस्टमार्टम कराए बिना शव लेकर घर लौट गए. इसकी जानकारी मिलने पर फिर से पुलिस ताराबोगा जाकर मृत बच्ची को पोस्टमार्टम के लेकर आयी. थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि सर्पदंश की घटना के बाद ओझा के चक्कर में न फंसे. जल्द से जल्द पीड़ित को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाए. गाड़ी की व्यवस्था न हो तो थाने को सूचित करें. यहां की गाड़ी आपको स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाएगी.
इसे भी पढ़ें- बोकारो : धनबाद जमीन कारोबारी लाला हत्याकांड में शामिल 3 युवक गिरफ्तार, 10 लाख रूपये बरामद