Simdega : जिले के कुरडेग थाना क्षेत्र स्थित घाघमुंडा से युवती का शव बरामद हुआ है.धारदार हथियार से मारकर युवती की हत्या कर दी गयी है. युवती का शव कुरडेग थाना क्षेत्र स्थित घाघमुंडा माध्यमिक विद्यालय के पीछे खेत से बरामद किया गया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मौके पर पुलिस शिनाख्त कर रही है.
इसे भी पढ़ें – ओरमांझी युवती हत्याकांड: युवती की पहचान और अपराधियों के संबंध में सूचना देने वाले को रांची पुलिस देगी 25 हजार का ईनाम
लड़की के मंगेतर पर हत्या का आरोप
जानकारी के अनुसार, युवती के परिजनों ने उसके मंगेतर पर हत्या का आरोप लगाया है. युवती की 12 जनवरी को शादी होने वाली थी. मृतका की पहचान नुजाला प्रवीण के रूप में की गयी है. वो मूल रूप से झिरकामुंडा की रहने वाली थी. उसकी शादी गुमला के अंबुआ गांव निवासी दानिश अंसारी के साथ तय की गयी थी.
दानिश दो दिन पहले उनके घर आया था और लड़की को अपने साथ घूमा रहा था. मंगलवार की सुबह वो घर पहुंचा और बताया कि नुजाला का शव खेत में पड़ा है.
मौके से मंगेतर हुआ फरार
युवती के शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे. इसी दौरान दानिश मौके से भाग निकला. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें – BOB के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, यूजर्स ले सकेंगे Whatsapp बैंकिग की सेवा