Garhwa: पेयजल एवं स्वच्छता व पर्यटन मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सड़क निर्माण कार्य की जानकारी दी. बताया कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से करीब 14 किमी लंबी छह प्रमुख सड़कों का निर्माण किया जाएगा. ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. इनमें गढ़वा प्रखंड में एक, रंका में तीन, रमकंडा में एक तथा चिनियां प्रखंड में एक सड़क का निर्माण कार्य शामिल है. इसकी शीघ्र ही निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. मंत्री ठाकुर ने बताया कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र कितासोती कला में टेगारी टांड़ टोला से तेनवर खेल मैदान तक भाया कितासोती बाजार चौक पथ 3 करोड़ 72 लाख 46 हजार 300 रुपये की लागत से 3.45 किमी सड़क का निर्माण किया जाएगा.
सेवाडीह से मझिगावां तक 4.3 किमी सड़क का निर्माण होगा
मंत्री ने कहा कि रंका प्रखंड में रंका-सेवाडीह मुख्य पथ से रंका खूर्द होते हुए चिनियां मुख्य पथ तक 2 करोड़ 6 लाख 43 हजार 900 रुपये की लागत से 1.86 किमी, सेवाडीह मुख्य पथ से उरांव टोला होते हुए मझिगावां तक 4 करोड़ 68 लाख 86 हजार 300 रुपये की लागत से 4.3 किमी, ग्राम पिंडरा में दिनेश सिंह के घर से आंगनबाड़ी होते हुए मुख्य पथ तक 1 करोड़ 11 लाख 56 हजार 500 रुपये की लागत से 1.1 किमी, रमकंडा प्रखंड में रमकंडा-रक्सी मुख्य पथ विनय सिंह के घर से नन्हक साव के घर होते हुए रमकंडा-भंडरिया पीडब्लयूडी पथ तक 1 करोड़ 32 लाख 25 हजार 800 रुपये की लागत से 1.4 किमी तथा चिनियां प्रखंड में रंका-चिनियां-कदवा पीडब्लयूडी पथ बॉस मोड़ से चौधरी टोला एवं भुईयां टोला तक 1 करोड़ 60 लाख 52 हजार 600 रुपये की लागत से 1.5 किमी सड़क का निर्माण किया जाएगा. मंत्री ठाकुर ने कहा कि ये सड़कें अतिमहत्वपूर्ण हैं. इन सड़कों के निर्माण से दो दर्जन से अधिक गावों के ग्रामीणों को बेहतर आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी.
ग्रामीण काफी समय से इन सड़कों के निर्माण की मांग कर रहे थे
मंत्री ने कहा कि गढ़वा में कोई भी काम अधूरा नहीं रहेगा. यह मेरा वादा है. क्षेत्र वासियों से किये गये सारे वादे को एक-एक कर पूरा कर रहा हूं. मंत्री ने कहा कि जिस उम्मीद एवं विश्वास के साथ गढ़वा की जनता ने सेवा का मौका दिया है उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि इन सड़कों की स्थिति काफी जर्जर थी. क्षेत्र के ग्रामीण काफी लंबे समय से इन सड़कों के निर्माण की मांग कर रहे थे. क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से निर्माण कार्य कराने का वादा किया था. वह वादा आज पूरा हो गया है. मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में हो रहे प्रत्येक विकास कार्यां में विकास विरोधी लोग लगातार टांग अड़ा रहे हैं. परंतु जनता के मनोबल के सामने उनके मंसुबे कभी कामयाब नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि गढ़वा में हो रहे चहुंमुखी विकास से विरोधियों की निंद उड़ गई है. बेचैनी में लोग जनता को गुमराह करने का भी प्रयास कर रहे हैं. परंतु जनता सब कुछ अच्छी तरह से देख और समझ रही है. समय आने पर वैसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देगी.
इसे भी पढ़ें – आईसी-814 द कंधार हाइजैक विवाद : सूचना प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रमुख को बुलाया
Leave a Reply