- मुठभेड़ में मारे गये और जेल में बंद नक्सली-उग्रवादी NIA के मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल
Ranchi : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मोस्टवांटेड लिस्ट में मुठभेड़ में मारे गये और जेल में बंद उग्रवादी और नक्सली शामिल हैं. पीएलएफआई सुप्रीमो समेत छह उग्रवादी और नक्सली कई महीनों से जेल में बंद है. वहीं दो नक्सली मुठभेड़ में मारे भी गये हैं. इसके बाद भी इन सभी का नाम एनआईए के मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल है. इन आठों उग्रवादी और नक्सली पर इनाम भी घोषित है.
जेल में बंद और मारे गये इन उग्रवादी-नक्सली का नाम मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल :
- – दिनेश गोप : जेल
- – कृष्णा दा : जेल
- – नागेश्वर गंझू : जेल
- – सौरभ यादव : जेल
- – नीरज खेरवार : जेल
- – अनम हस्सा पूर्ति : जेल
- – राजेश उरांव : मृत
- – लाजिम अंसारी : मृत
झारखंड के 19 मोस्टवांटेड एनआईए की रडार पर
झारखंड के 19 मोस्टवांटेड उग्रवादी और नक्सली एनआईए की रडार पर हैं. इनमें टीपीसी, पीएलएफआई और भाकपा माओवादी के नक्सली और तस्कर शामिल हैं. इन सभी 19 मोस्ट वांटेड को पकड़ना एनआईए के लिए चुनौती बना हुआ है. बता दें कि एनआईए झारखंड में टेरर फंडिंग, माओवादी उग्रवाद और मानव तस्करी से संबंधित 15 से अधिक मामलों की जांच कर रही है. इन सभी मामले में एनआईए ने कई जगहों पर छापेमारी भी की है और कई नक्सली, उग्रवादी और टेरर फंडिंग से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है.
Leave a Reply