Ranchi: झारखंड सरकार के सिविल एविएशन निदेशक एसके सिन्हा बुधवार को चार्टर्ड फ्लाइट से दुमका से रांची लौटे. जिस चार्टर्ड फ्लाइट से वह रांची लौटे हैं, वह रेड बड कंपनी की है और उसका नंबर VT-EHB है. रेड बड कंपनी ही झारखंड सरकार को जरुरत पड़ने पर विमान उपलब्ध कराती है.
जानकारी के मुताबिक, दुमका एयरपोर्ट पर झारखंड सरकार के छोटे विमान हैं. जिसका इस्तेमाल पायलट प्रशिक्षण में किया जाता है. एसके सिन्हा मंगलवार को सड़क मार्ग से दुमका गए थे. बुधवार की सुबह चार्टर्ड फ्लाइट उन्हें लेने रांची से दुमका गई.
आमतौर पर झारखंड में सिर्फ राज्यपाल और मुख्यमंत्री के लिए चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था का प्रावधान है. लेकिन आज एविएशन निदेशक एसके सिन्हा को दुमका से रांची लाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट का इस्तेमाल किया गया है. फ्लाइट में और कौन-कौन लोग थे, इस्तेमाल की अनुमति किस स्तर से ली गई थी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
इसे भी पढ़ें –हिमंता बिस्वा सरमा ने की घोषणा, असम में होटलों, रेस्टोरेंट्स में बीफ पर बैन…
Leave a Reply