Gudabanda (Sanat Kumar Pani) : गुड़ाबांदा प्रखंड के ज्वालकाटा स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में मंगलवार को सहायक शिक्षकों (पारा शिक्षकों) की बैठक हुई. बैठक में 20 जुलाई को रांची में प्रस्तावित मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में अपनी बहुप्रतीक्षित मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन में गुड़ाबांदा के पारा शिक्षकों के भी शामिल होने का निर्णय लिया गया. बैठक में सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए निर्णय लिया कि सहायक अध्यापक अपने हक के लिए समय-समय पर आंदोलन करते रहेंगे, जब तक कि सरकार उनकी जायज मांगों को पूरा नहीं करती. बैठक में गुड़ाबांदा प्रखंड पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष कमलेश्वर चौबे समेत 8 संकुलों के सहायक अध्यापक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : सांसद ने 532 छात्र-छात्राओं के बीच बांटी साइकिल
[wpse_comments_template]