Sahibganj : रांगा थाना क्षेत्र के धर्मपुर मिशन मैदान के पास 19 जून को एक क्लीनिक में घुस कर अपराधियों ने कुख्यात अपराधी सोहेल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जानकारी के मुताबिक सोहेल की हत्या पंकज लाला ने आपसी रंजिश व लेनदेन के विवाद में की है. पंकज लाला की गिनती भी शातिर अपराधियों में होती है. पंकज लाला फिरौती के लिए अपहरण, हत्या, रंगदारी जैसे कांडो में शामिल रहा है. पंकज लाला का प्रभाव साहिबगंज के अलावा पाकुड़ के कुछ इलाकों में भी है.
इसे भी पढ़ें – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : पीएम मोदी ने M-Yoga एप किया लॉन्च, अलग-अलग भाषाओं में सीख सकेंगे योग
सोहेल कोयला और बालू का धंधा चला रहा था
जानकारी के अनुसार सोहेल कोयला और बालू का धंधा करता था. जिसका संचालन तेतुलिया पेट्रोल पंप के कुछ दूरी पर स्थित अपने ऑफिस से कर रहा था. पंकज लाला भी धीरे धीरे बरहड़वा में पैर जमाने का कोशिश कर रहा था. इसमें सोहेल आड़े आ रहा था. राजेश के सहयोग से पंकज ने सोहेल की हत्या कर दिया. पुलिस पंकज लाला की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें –जम्मू कश्मीर : लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
तीन नामजद और तीन अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
सोहेल हुसैन को गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में रांगा थाना में तीन नामजद और तीन अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज की गई है. सोहेल की पत्नी रीमा देवी के बयान पर दर्ज मामले में धरमपुर गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक राजेश साहा और तीनपहाड़ बाजार निवासी पंकज लाला सहित छह लोगों को आरोपित बनाया गया है. बता दें कि 19 जून को रांगा थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के ग्रामीण चिकित्सक राजेश साह की क्लिनिक में कुख्यात अपराधी सोहेल हुसैन गया था. उसी समय एक अपाची बाइक पर पहुंचे तीन युवकों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी.