NewDelhi : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर हैं. खबर लिखे जाने तक सोनिया गांधी ईडी के कार्यालय पहुंच गयी थीं. उनके साथ राहुल और प्रियंका भी वहां पहुंचे हैं. जहां नेशनल हेराल्ड मामले में उनसे पूछताछ जारी है. जान लें कि कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया है.
#WATCH | Congress interim president Sonia Gandhi arrives at ED office for questioning in National Herald case#Delhi pic.twitter.com/FLY1jWclld
— ANI (@ANI) July 21, 2022
आज पूरे देश भर में #कांग्रेसजन सड़कों पर उतर कर लोकतंत्र बचाओ के नारे के साथ लोकतंत्र और भारतीय 🇮🇳 गणतंत्र के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष करेंगे, आवाज उठाएंगे। भारत माता की जय के साथ कांग्रेसजन आज ऐसी ताकतों को जो.. 1/2 pic.twitter.com/6fidLFgG2r
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 21, 2022
दिल्ली की सड़कें तिरंगामयी हो चुकी हैं- तानाशाही के विरुद्ध, एजेंसियों के दुरुपयोग के विरुद्ध।
ये लड़ाई जारी है..#सत्य_साहस_सोनिया_गांधी pic.twitter.com/yr4i282tLp
— Congress (@INCIndia) July 21, 2022
इसे भी पढ़ें : रेवड़ी कल्चर चर्चा में, देश की राज्य सरकारों पर 69.47 लाख करोड़ का कर्ज, हम किधर जा रहे, आरबीआई ने दिखाया आईना
असिस्टेंट डायरेक्टर रैंक का अफसर पूछताछ करेगा
ईडी सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी से एक असिस्टेंट डायरेक्टर रैंक का अफसर पूछताछ करेगा. जॉइंट डायरेक्टर रैंक का अधिकारी पूछताछ की निगरानी करेगा. खबरों के अनुसार सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को देखते हुए उनके साथ एक व्यक्ति को ईडी कार्यालय में जाने की इजाजत दी गयी है हालांकि, पूछताछ के समय वह सोनिया के साथ नहीं रहेगा. सोनिया गांधी के वकील को भी उनके पास नहीं रहने दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत INS Vikramaditya में आग लगने की खबर, कोई हताहत नहीं
तो उन्हें पूछताछ छोड़कर जाने की इजाजत होगी
जानकारी के अनुसार अगर सोनिया गांधी शिकायत करती हैं कि उन्हें पूछताछ के दौरान परेशानी हो रही है, या वे थकावट की शिकायत करती हैं तो उन्हें पूछताछ छोड़कर जाने की इजाजत होगी.यह पहला मौका होगा जब ईडी सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी. इससे पहले ईडी ने इसी मामले में राहुल गांधी से करीब 50 घंटे पूछताछ (अलग-अलग दिन) की थी. कांग्रेस ने राहुल से पूछताछ का विरोध किया था और उस दौरान सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे थे. कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था.
थरूर, गहलोत, पायलट हिरासत में लिये गये
Delhi | Senior Congress leader Ashok Gehlot and others detained. “It is happening for the first time in the country that they are stopping dharna demonstration…,” he says pic.twitter.com/Uu4PEpXUbc
— ANI (@ANI) July 21, 2022
सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर, सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सीएम गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी की उम्र 70 वर्ष से अधिक है, ED से उन्हें घर आकर पूछताछ करनी चाहिए थी. इस वक्त में ED का जो गलत इस्तेमाल हो रहा है ये जगजाहिर है, ये कोई नयी बात नहीं है.
भाजपा ने कहा, यह सत्याग्रह नहीं, दुराग्रह
आज कांग्रेस का ये सत्याग्रह नहीं, दुराग्रह है। परिवार जब पार्टी की संपत्ति को अपनी जेब में रख रहा है, तो ये उसे बचाने का दुराग्रह है।
हम इसकी भर्त्सना करते हैं।
सच्चाई ये है कि सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी बेल पर हैं और ये लोग हाईकोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट में केस हार चुके हैं। pic.twitter.com/Omcy1ME71h
— BJP (@BJP4India) July 21, 2022
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, आज सोनिया गांधी की ईडी के द्वारा पूछताछ होने वाली है. इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह करने वाली है. कहा कि यह सत्याग्रह नहीं, देश और देश के कानून, देश की संस्थाओं के खिलाफ दुराग्रह है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस मामले में बेल पर हैं, इन पर धोखाधड़ी का भी आरोप है. रविशंकर प्रसाद ने कहा, एक तरफ हम हैं, जो कानून का, संस्थाओं का सम्मान करते हैं. दूसरी तरफ इनका आचरण देखिए.
इसे भी पढ़ें : यूपी : मंत्री दिनेश खटीक ने नहीं दिया है इस्तीफा, कहा- नाराजगी सिर्फ अफसरों से, सीएम की तारीफ की
नेशनल हेराल्ड के पास हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति है
इनके मुख्यमंत्री दिल्ली में बैठे हुए हैं. सारे एमपी सदन छोड़कर, उनके समर्थन में ईडी और अन्य संस्थाओं का मनोबल गिरा रहे हैं. गैर कानूनी तरीके से नेशनल हेराल्ड की पूरी संपत्ति यंग इंडिया को दे दी गयी. आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्ड के पास हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति है. कई शहरों में ये संपत्ति है. उससे हजारों करोड़ रुपये का किराया आता है.
उमा भारती की सोनिया गांधी को सीख
भाजपा नेता उमा भारती ने ट्वीट कर कहा, अगर सोनिया गांधी जी आज उनकी नेशनल हेराल्ड केस में ईडी के सामने पेशी का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन करने से रोक देती हैं तो तय हो जायेगा कि वह सच में इस देश की नागरिक एवं संजीदा नेता हैं.