Lohardaga: जुरिया पंचायत लोहरदगा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम ग्रामीणों के लिए विशेष रहा. इस कार्यक्रम में लाभुकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपना अनुभव साझा करने का अवसर मिला. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुमला जिला के सिसई पंचायत में आयोजित कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जुरिया के ग्रामीणों से लाईव जुड़े थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पांच लाभुकों सीमा उरांव झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, नाजरीन खातून झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सुशांति कुजूर सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जयमंती भगताईन अबुआ आवास योजना और रामप्यारी कुमारी मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से बातचीत की.
लाभुकों ने सीएम को योजनाओं की सौगात देने के लिए धन्यवाद दिया
सीएम ने राज्य सरकार की ओर से मिल रही योजनाओं के बारे जानकारी ली. लाभुकों ने मुख्यमंत्री को योजनाओं की सौगात देने, निरंतर युवाओं, महिलाओं समेत हर वर्ग की सेवा के लिए कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की. इधर कार्यक्रम के इस प्रसारण को जुरिया व आसपास के ग्रामीणों ने लाइव देखा. यहां पर कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का भी वितरण जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया. इस बीच कार्यक्रम में आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा सोरेंग, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, प्रखंड विकास पदाधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – JSSC की कार्यशैली से हाईकोर्ट नाराज, अध्यक्ष को अवमानना नोटिस जारी,सशरीर आने का आदेश
Leave a Reply