Ramgarh: पारदर्शी तरीके से चौकीदार बहाली संपन्न कराने के लिए एसपी अजय कुमार ने परीक्षा केंद्र का रविवार को निरीक्षण. चौकीदार बहाली को लेकर रामगढ़ शहर के अलग-अलग आठ केन्द्रों पर रविवार को लिखित परीक्षा संपन्न हुई. इस दौरान डीसी और एसपी अजय कुमार ने रामगढ़ उच्च विद्यालय कोयरीटोला, छावनी मध्य विद्यालय नई सराय रामगढ़, छावनी मध्य विद्यालय सुभाष चौक और गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, रामगढ़ का निरीक्षण कर चल रही लिखित परीक्षा का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने सभी केंद्र अधीक्षकों सहित परीक्षा कार्य में लगे सभी संबंधित अधिकारियों को चौकीदार बहाली के तहत निर्धारित नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ लिखित परीक्षा पूर्ण कराने का निर्देश दिया. वहीं उपायुक्त ने सभी को आपसी समन्वय के साथ कार्य पूर्ण करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें –आठ लाख से अधिक बेटियां ले रहीं सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से लाभ