Search

SSC ने GD कांस्टेबल के लिए जारी की नोटिस, मई में शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

LagatarDesk :  कर्मचारी चयन आयोग (SSC)  ने नोटिस जारी किया है कि SSC GD कांस्टेबल के लिए नोटिफिकेशन मई के पहले हफ्ते जारी की जायेगी. SSC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/">https://ssc.nic.in/">https://ssc.nic.in/

पर नोटिस जारी करके इसकी सूचना दी. मई में नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कैंडिडेट आवेदन कर सकेंगे. SSC  कैलेंडर के अनुसार, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में जीडी कांस्टेबलों के पदों के लिए नोटिफिकेशन 25 मार्च को जारी होना था. लेकिन किसी कारण से यह जारी नहीं हो सका.

इसे भी पढ़े : शेयर">https://english.lagatar.in/the-stock-market-opened-with-heavy-fall-the-sensex-lost-1400-points-the-nifty-slipped-below-14400/48864/">शेयर

बाजार भारी गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 1400 अंक टूटा

महत्वपूर्ण  तिथियां

  • जीडी कांस्टेबल पद के लिए नोटिफिकेशन मई के पहले हफ्ते जारी होगी.
  • आवेदन की प्रक्रिया मई में शुरू होगी.
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि जल्द जारी की जायेगी.

पोस्ट डिटेल

पोस्ट का नामConstable GD  
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/
">https://ssc.nic.in/">https://ssc.nic.in/

कैंडिडेट विभिन्न पदों पर कर सकेंगे आवेदन

SSC GD कांस्टेबल परीक्षा के माध्यम से भारत तिब्बत सीमा पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, सशस्त्र सीमा बल, स्पेशल सुरक्षा बल, नेशनल इंस्टीविगेशन एजेंसी, असम राइफल सहित अन्य पदों पर आवेदन कर सकेंगे.

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर 10वीं से लेकर स्नातक पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे.

चयन प्रक्रिया

  • उम्मदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड लिखित (CBT) परीक्षा के आधार पर होगी.
  • कैंडिडेट जो लिखित परीक्षा में पास  होंगे, उनको फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा.

एग्जाम पैटर्न

  • उम्मीदवारों से जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग,जनरल नॉलेज, जनरल अवेयरनेस,इलिमेंट्री मैथ्स और इंग्लिश/हिन्दी विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे.
  • उम्मीदवार आवेदन से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए SSC की ऑफिशियल वेबसाइट से जुड़े रहें.
  • कैंडिडेट आयोग द्वारा जारी किये गये नोटिस को सीधे देखने के लिए इस दिये गये लिंक https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/Important_Notice_Constable_GD_2021_09042021.PDF">https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/Important_Notice_Constable_GD_2021_09042021.PDF">https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/Important_Notice_Constable_GD_2021_09042021.PDF

    पर क्लिक करके  देख सकते हैं.
Follow us on WhatsApp