Medininagar: राज्य सरकार युवाओं को नौकरी देने के नाम पर जनसंहार कर रही है. राज्य में अब तक 13 से अधिक मौत हुई है. बहाली के दौरान भगदड़ होना अलग बात ,है लेकिन जहां सब कुछ सरकार के हाथ में है, वहां यह मौत कई सवाल खड़े कर रही है. उक्त बातें झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सोमवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने उत्पाद सिपाही की बहाली प्रक्रिया को कोल्ड ब्लड मर्डर बताते हुए राज्य सरकार की नीतियों पर कई सवाल खड़ा किए. बाउरी ने कहा कि देश के यह ऐसी पहली बहाली है जहां इतनी बड़ी संख्या में युवाओं की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पांच वर्षों तक नौकरी नहीं बांटा है. अब नौकरी के नाम पर मौत बांट रही है.
उन्होंने कहा कि उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान युवाओं की मौत पर राज्य सरकार ड्रग्स कारण बता रही है. यह युवाओं का चरित्र हनन है. नौकरी देने की जगह युवाओं को सरकार नशेड़ी साबित करने में लगी हुई है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के झारखंड घोषणा पत्र के सुझाव अभियान के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी. प्रेस वार्ता में चतरा सांसद कालीचरण सिंह, छतरपुर विधायक पुष्पा देवी, पांकी विधायक शशिभूषण मेहता, प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, पूर्व सांसद भाजपा नेता मनोज कुमार, हुसैनाबाद भाजपा नेता विनोद सिंह आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – प्रवर्तन निदेशालय ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को Money Laundering Case में गिरफ्तार किया