LagatarDesk: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. इससे पहले बुधवार को बाजार में गिरावट रही. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी है. सेंसेक्स 300 अंकों की उछाल के साथ 48500 के पार ट्रेडिंग कर रहा है. निफ्टी भी 80 अंकों की मजबूती के साथ 14225 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
आज के कारोबार में मेटल और रियल्टी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. बैंकिंग शेयरों में भी आज अच्छी खरीददारी हो रही है. टाटा स्टील के शेयर में आज 3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है. PowerGrid और indsulnd Bank आज के टॉप गेनर की लिस्ट में हैं. हालांकि टाइटन और टीसीएस के शेयरों में गिरावट है. आज एशियाई बाजारों में भी मजबूती देखने को मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें:आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी मुंबई से गिरफ्तार
टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 20 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि 10 शेयर लाल निशान पर है. आज के टॉप गेनर की सूची में indsulnd Bank, Axis Bank, L&T, SBI, PowerGrid, ICICI बैंक, ONGC, HDFC और M&M शामिल हैं. आज के कारोबार में टॉप लूजर्स की श्रेणी में Titan, Kotak, HUL, TCS, नेस्ले इंडिया और सनफार्मा शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें:बेरमो : 11 दिन बाद एक और युवक की मुंबई में मौत, मछली पकड़ने का करता था काम
रियल्टी और मेटल शेयरों में उछाल
आज के कारोबार में निफ्टी के प्रमुख सभी 12 शेयरों में तेजी है. आज के कारोबार में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. रियल्टी इंडेक्स में करीब 3 फीसदी का उछाल है. हालांकि मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी है. बैंकिंग इंडेक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा का मजबूत है. आटो, आईटी, फाइनेंशियल और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान पर हैं.
इसे भी पढ़ें:बेरमो : प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी दो बच्चों की मां, पति रिश्ते का देता रहा दुहाई