Search

शेयर बाजार धड़ाम, 1 घंटा में निवेशकों के डूबे 6.41 लाख करोड़

LagatarDesk : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ खुला. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच निवेशक शेयर बाजार से पैसा निकालने लगे हैं. इसके कारण सभी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. आज सुबह सेंसेक्स 635 अंकों की गिरावट के साथ 48956 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 190 अंकों की गिरावट के साथ 14644 के स्तर पर खुला.

1 घंटें में निवेशकों के डूबे 6.41 लाख करोड़

बाजार में आयी गिरावट के कारण निवेशकों का लाखों करोड़ डूब चुका है. पिछले सप्ताह बाजार बंद होने पर BSE लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 209.63 लाख करोड़ रुपये था. फिलहाल BSE लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 203.22 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इस तरह एक घंटे में निवेशकों के लगभग 6.41 लाख करोड़ रुपये डूब गये हैं.

इसे भी पढ़े : शेयर">https://english.lagatar.in/the-stock-market-opened-with-heavy-fall-the-sensex-lost-1400-points-the-nifty-slipped-below-14400/48864/">शेयर

बाजार भारी गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 1400 अंक टूटा

सेंसेक्स">https://www.bseindia.com/">सेंसेक्स

1400 अंक से अधिक टूटा

कारोबार शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही शेयर बाजार में भारी बिकवाली की स्थिति देखने को मिली. सेंसेक्स में करीब 1400 अंकों की गिरावट देखने को मिली. वहीं निफ्टी भी 14400 के नीचे फिसल गया. आज के कारोबार में सेंसेक्स 1400 अंक टूटकर 48,200 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 446 अंकों की गिरावट के साथ 14400 के स्तर ट्रेडिंग कर रहा है.

30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 28 शेयर लाल निशान पर

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 28 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं केवल दो शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. केवल डॉ रेड्डीज और सनफार्मा के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और एसबीआई के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखी जा रही है.

 कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच निवेशक सतर्क

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं कोरोना से होनेवाले मौत के ग्राफ में भी बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में 1.70 लाख से ज्यादा मामले सामने आये हैं. कोरोने से 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए निवेशक सतर्क हो गये हैं. शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिल रही है.

सभी शेयर लाल निशान पर कर रहे कारोबार

कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है. पीएसयू बैंक इंडेक्स 5 फीसदी लुढ़क गया. हालांकि आईटी और फार्मा शेयरों से शेयर बाजार को थोड़ा सपोर्ट मिल रहा है. निफ्टी बैंक इंडेक्स 3.5 फीसदी से अधिक टूटा है. वहीं फाइनेंशियल इंडेक्स में भी 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और एसबीआई में भी 5 से 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि इंफोसिस में 1.5 फीसदी की बढ़तोरी देखने को मिल रही  है.

ये हैं आज के टॉप लूजर्स

बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं. इंडसइंड बैंक में 8 फीसदी, एसबीआई में 7 फीसदी और बजाज फाइनेंस में करीब 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. इंफोसिस में करीब 1 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.

Follow us on WhatsApp