LagatarDesk : लगातार.. आठ दिनों से शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. लेकिन मंगलवार को शेयर बाजार ऊंचे स्तर पर टूटा. आज के कारोबार में शेयर बाजार दायरे में कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में बुधवार को मजबूती के साथ खुले. लेकिन थोड़ी देर के बाद ही दोनों इंडेक्स में गिरावट देखने को मिला.
डाउनलोड करें “लगातार” एप, एक क्लिक पर पाएं ताजातरीन खबरें – https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news
मेटल शेयरों में जोरदार खरीदारी
आज के कारोबार में सेंसेक्स 50 अंकों की गिरावट के साथ 51275 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 7 अंक लुढ़ककर 15102 के स्तर पर पहुंच गया है. बुधवार के कारोबार में मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं आइटी और बैंक शेयरों में बिकवाली की स्थिति है.
इसे भी पढ़े: ग्रामीण इलाकों से हाईटेंशन तार की चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, चार गिरफ्तार
डाउ फ्यूचर्स भी बढ़त के साथ खुले
आज के कारोबार में ONGC और RIL शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि टेक महिंद्रा और इंफोसिस जैसे दिग्गज आईटी शेयर कमजोर हुए हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज डाउ फ्यूचर्स में तेजी है. डाउ फ्यूचर्स आज के कारोबार में बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं एशियाई बाजारों में बुधवार को मिला-जुला एक्शन देखने को मिल रही है.
इसे भी पढ़े: अरविंदो सोसायटी ने बोकारो के 27 शिक्षकों को किया सम्मानित
टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 14 शेयरों में तेजी है. वहीं 16 शेयर लाल निशान पर हैं. अल्ट्राटेक सीमेंट, ओएनजीसी, आरआईएल, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं इंफोसिस, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी टॉप लूजर्स की सूची में दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़े: एक्ट्रेस Anita Hassanandani बनी बेटे की मां, पति ने शेयर की फोटो
आइटी में बिकवाली
आज शेयर बाजार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. निफ्टी के प्रमुख 12 इंडेक्स में से 7 हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं निफ्टी के 5 इंडेक्स लाल निशान पर हैं. बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स में आज गिरावट देखी जा रही है. वहीं मेटल, ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान पर हैं. रियल्टी इंडेक्स में भी मजबूती दिखने को मिल रही है.
इसे भी पढ़े: आज प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी लोकसभा में बोलेंगे, कल रात एक बजे तक चली कार्यवाही