LagatarDesk : भारतीय शेयर बाजार में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान पर खुले हैं. सेंसेक्स 1139 अंकों की तेजी के साथ 74986.15 के लेवल पर नजर आ रहा है. जबकि निफ्टी भी 374.80 अंक उछलकर 2277.95 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
थोड़े देर के बाद 9.25 बजे सेंसेक्स 1292.23 अंकों की बढ़त के साथ 75139.38 के लेवल पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी 420.15 अंकों की वृद्धि के साथ 22819.75 के स्तर पर
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 28 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि केवल दो शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. नटाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे अधिक 4.70 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. जबकि टीसीएस के शेयरों में 0.02 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में टाटा मोटर्स, सनफार्मा, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक के शेयर शामिल हैं, जबकि टॉप लूजर की श्रेणी में केवल टीसीएस और एशियन पेंट्स के शेयर शामिल हैं.
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड बजाज फिनसर्व, रिलायंस, अडानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, इटर्नल, लार्सन, पावरग्रिड क्रॉप, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, एसबीआई, कोटक महिंद्रा, आईटीसी, एचयूएल, नेस्ले और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
बता दें कि अमेरिका ने भारत को एक बड़ी राहत देते हुए 90 दिनों के लिए टैरिफ हटाने का फैसला किया है. व्हाइट हाउस की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, यह राहत 9 जुलाई तक प्रभावी रहेगी. इस बीच भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत भी जारी है.
दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर सकारात्मक माहौल है और उम्मीद की जा रही है कि जुलाई तक कोई ठोस समझौता हो सकता है, जिससे अमेरिका को दोबारा टैरिफ लगाने की जरूरत ही न पड़े.
वहीं वैश्विक स्तर पर भी बाजारों में सकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है. यूरोपीय बाजारों में गुरुवार को लगभग 4% की बढ़त दर्ज की गयी. एशियाई बाजारों में भी रौनक रही. जापान और ताइवान में 9% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.
इसी तरह दक्षिण कोरिया में 6.6%, इंडोनेशिया में 4.8% चीन में 1.2% और हांगकांग में 2.1% की वृद्धि रही. हालांकि गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में हल्की गिरावट देखने को मिली, लेकिन एक दिन पहले वॉल स्ट्रीट पर 17 वर्षों की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गयी थी.
मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो इन पॉजिटिव संकेतों के कारण बाजार में उछाल देखा रहा है.