Ranchi: 10 सूत्री मांगों को लेकर देशभर के बैंककर्मी 26 नवंबर को हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल में झारखंड के भी 10 हजार बैंककर्मी शामिल होंगे. उक्त जानकारी देते हुए ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर ये हड़ताल होने वाला है. उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन और यूनाइटेड फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन ने बैंक प्रबंधन एवं सरकार को इस विषय में हड़ताल की नोटिस दे दिया गया है. सेंट्रल ट्रेड यूनियन के आह्वान पर स्टेट बैंक के अलावा सभी व्यावसायिक बैंक और ग्रामीण बैंक बंद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- सांसदों के लिए बने बहुमंजिला आवासों का प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन
क्या हैं मांगे
- सेंट्रल ट्रेड यूनियन की सामान्य मांगों के अतिरिक्त बैंक यूनियनों ने सार्वजनिकि क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण का प्रस्ताव वापस लेना.
- बैंकों में जमा राशि पर ब्याज बढ़ाना.
- कारपोरेट घरानों से एनपीए ऋण की वसूली के लिए सख्त कार्रवाई करना.
- अस्थायी कर्मियों का नियमितीकरण, आउटसोर्सिंग पर प्रतिबंध.
- 31 मार्च 2010 के बाद योगदान करने वाले बैंक कर्मियों के लिए एनपीएस के बजाय पुरानी पेंशन योजना का कार्यान्वयन.
- ग्रामीण बैंकों में प्रायोजक व्यावसायिक बैंकों के साथ ही 11वें द्विपक्षीय वेतन समझौता 1 नवंबर 2017 के प्रभाव से पूर्णतः लागू करना.
इसे भी पढ़ें- लूटपाट गिरोह का पर्दाफाश, 5 अपराधी गिरफ्तार