LagatarDesk : भारतीय शेयर बाजार में आज मंगलवार को जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. सुबह 10 बजकर 14 मिनट में सेंसेक्स 1601.7 अकों के उछाल के साथ 76758.99 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 481.85 अंक चढ़कर 2310.40 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी बैंक भी 1246.30 अंकों की वृद्धि के साथ 52248.65 के लेवल पर नजर आ रहा है.
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड 30 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि केवल तीन शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. आज के कारोबार में इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 5.07 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. वहीं एचयूएल के शेयरों में सबसे अधिक 0.85 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.
टॉप गेनर की लिस्ट में इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, लार्सन, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अडानी पोर्ट्स के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में एचयूएल, नेस्ले और आईटीसी के शेयर शामिल हैं.
एचडीएफसी बैंगक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, रिलायंस, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, सनफार्मा, एनटीपीसी, इटर्नल, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाजा फिनसर्व, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टाइटन और टीसीएस के शेयर भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
ग्लोबल राहत और RBI की नीति से बढ़ा निवेशकों का भरोसा
पिछले कई महीनों से कमजोर प्रदर्शन कर रहे भारतीय शेयर बाजार में अब तेजी के संकेत दिखने लगे हैं. बीते 5-6 महीनों से लगातार बिकवाली के दबाव में रहने वाला बाजार अब धीरे-धीरे संभलता नजर आ रहा है. हालांकि इस दौरान बीच-बीच में कुछ उछाल जरूर देखने को मिले, लेकिन ओवरऑल बाजार की चाल सुस्त रही.
2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विभिन्न देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट आयी थी और सेंसेक्स में एक ही दिन में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज हुई थी. हालांकि, जब ट्रंप ने इन टैरिफ पर 90 दिनों का अस्थायी विराम लगाने का ऐलान किया, तो बाजार ने तेजी से रिकवरी की.
वर्तमान में भी शेयर बाजार पर ग्लोबल टेंशन में कमी और अमेरिका की टैरिफ नीति में राहत का सकारात्मक असर देखा जा रहा है। इसके अलावा, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में की गई कटौती ने भी निवेशकों में भरोसा बढ़ाया है. ब्याज दरों में कमी से लोन सस्ते होंगे और कंपनियों की बैलेंस शीट सुधरने की संभावना बढ़ेगी, जिसका सीधा फायदा बाजार को मिल रहा है.