Gumla: विद्यार्थियों के नामांकन के लिए एडमिशन पोर्टल खोला गया है. केओ कॉलेज गुमला में इच्छुक विद्यार्थी पॉलिटिकल साइंस, भूगोल, हिन्दी और इतिहास को छोड़कर अन्य किसी भी विषय में आवेदन कर सकते हैं. केओ कॉलेज गुमला में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई होती है. कॉलेज में हिंदी, इतिहास और भूगोल के लिए प्रथम सूची जारी हो गई है. जिनका चयन हो गया है वो अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन संबंधित विभाग से करा कर एडमिशन करा सकते हैं. इसके अलावा दूसरे विषय के भी स्टूडेंट्स अपना आवेदन संबंधित विभागों से वेरिफाई करवा कर एडमिशन ले सकते हैं. यह जानकारी केओ कॉलेजकी प्राचार्या डॉ.समसून निहार ने दी है.
इसे भी पढ़ें – विवादास्पद प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा की मां का किसानों को बंदूक से धमकाते वीडियो वायरल
Leave a Reply