Ranchi: आजसू सुप्रीमो रविवार की शाम दिल्ली रवाना हुए. वहां वे बीजेपी के झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा से भी मुलाकात करेंगे. साथ ही बीजेपी के आला नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. जानकारी के अनुसार सुदेश महतो बीजेपी के आला नेताओं से सीट शेयरिंग पर चर्चा करेंगे. सुदेश महतो की यह दिल्ली यात्रा कई मायनों में अहम मानी जा रही है. आजसू ईचागढ़, गांडेय, चंदनकियारी, पाकुड़ और लोहरदगा सीट पर पर भी दावेदारी ठोंक रही है. इन सीटों पर अब तक पेंच फंसा हुआ है. शेष सिल्ली, गोमिया, रामगढ़, बड़कागांव, तमाड़ और मांडू पर पिक्चर क्लीयर है. सुदेश महतो इस मसले पर पहले भी दिल्ली में बीजेपी के कई आला नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. राजनीतिक हलकों में जो चर्चा है उस हिसाब से बीजेपी आजसू को छह से सात सीट देने को राजी है. पर आजसू राज्य में कम से कम एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली बेसमेंट हादसा : IAS कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह गिरफ्तार
Leave a Reply