Ranchi: कोरोना की दूसरी लहर के बीच सरकार और लोगों की आर्थिक हालत बिगड़ रही है.वहीं सुपर मार्केट में रोजाना के उपयोग की जाने वाली चीजों की बिक्री बढ़ी है. कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो हफ्तों में लोगों का रेस्टोरेंट, कैफे, शॉपिंग जाना कम हुआ है. ऐसे में किराना और मेडिकल शॉप की बिक्री बढ़ी है.
फैक्ट्रियों से निकलने वाली सप्लाई में 15 फीसदी गिरावट
कोरोना संक्रमण की वजह से सामान ढुलाई की रफ्तार में कमी आई है.इसका कारण है पिछले दो हफ्तों में लॉकडाउन के डर से ट्रक चालकों का वापस घर लौटना.जिससे सामान की ढुलाई में कमी आई है. वहीं मंडियों में अनाज और सब्जियों की आवक भी पहले की तुलना में कम हुई है.
कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से रेस्टोरेंट और होटलों को बंद करना पड़ा. इस वजह से मांग में गिरावट आयी है. एक अनुमान के मुताबिक मांग में 15 फीसदी तक की गिरावट आई है. खासकर फैक्टरी, छोटे उद्योग (MSME ) में प्रोडक्शन के बाद बिक्री के लिए निकलने वाली सप्लाई 15 फीसदी घटी है.
होम डिलीवरी की मांग
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोग होम डिलीवरी को अपना रहे हैं. रेस्टोरेंट व होटलों के अलावा सुपर मार्केट और दुकानों में लॉकडाउन के दौरान होम डिलीवरी की डिमांड दोगुनी बढ़ी है. इस एक्टिविटी में अनाज मंडी से खाने-पीने की दुकानें और दवा दुकानें शामिल हैं.