Mumbai : महाराष्ट्र के भिवंडी से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक पेड़ से लटकी हुई तीन लाशें बरामद की गयी है. ये लाशें तीन युवकों की हैं जो 6 दिनों से लापता थे. पहली नजर में ये मामला जितना सीधा लगता है उतना सीधा है नहीं. आशंका व्यक्त की जा रही है कि रोज आपस में मिलने वाले इन युवकों ने मोक्ष पाने या धन की बरसात के लिए आत्महत्या की है. बता दें कि पेड़ से मिले चौथे फंदे ने मामले को उलझा दिया है. चौथा फंदा गुलाबी रंग की साड़ी का था. जानकारी के अनुसार इनमें से ही एक एक युवक पिछले छह वर्षों से बाबा बना हुआ था. मरने वालों में शाहपुर के नितिन भेरे (30), खर्डी स्थित चांदा गांव के महेंद्र दुभेले (30) और मुकेश गायघाट (22) शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- कोरोना काल में लग्जरी ट्रेनों पर संकट,लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस को किया गया बंद
दीवाली के दिन से गायब थे तीनों
दीवाली के दिन 14 नवंबर को तीनों युवक घर से अचानक गायब हो गए थे. नितिन ने अपनी पत्नी माया से कहा कि थोड़ी देर में आएगा, लेकिन वह घर नहीं आया. उसके साथ ही महेंद्र और मुकेश भी गायब हो गए.
इसे भी पढ़ें-26 नवंबर को बैंककर्मी हड़ताल पर , कामकाज रहेगा ठप