एनटीए दो दिनों के भीतर नीट-यूजी के अंतिम परिणाम घोषित करेगा.
NewDelhi : नीट यूजी विवाद में उच्चतम न्यायालय के आये फैसले पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने सत्यमेव जयते… कहते हुए नीट फैसले पर कहा, केंद्र सरकार कहती रही है कि बड़े पैमाने पर कोई लीक नहीं हुआ, उच्चतम न्यायालय ने इस पर मुहर लगाई है.
VIDEO | “The truth has prevailed. We welcome the decision of the Supreme Court. We have been saying this from the beginning that our priority is students of this country. Government’s priority has always been to see that there should be no tampering with students’ future… From… pic.twitter.com/eVGqj60JAF
— Press Trust of India (@PTI_News) July 23, 2024
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सरकार किसी भी तरह के उल्लंघन को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. परीक्षा की पवित्रता हमारे लिए सर्वोच्च है. कहा कि अगर कोई भी परीक्षा में गड़बड़ी में शामिल पाया गया, तो उसे बख्शा नहीं जायेगा, साथ ही कहा कि एनटीए दो दिनों के भीतर नीट-यूजी के अंतिम परिणाम घोषित करेगा.जान लें कि उच्चतम न्यायालय ने फैसला दिया है कि नीट यूजी दोबारा नहीं होगी.