पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद को किया नमन
NewDelhi : स्वामी विवेकानंद का निधन चार जुलाई 1902 में हुआ था. आज गुरुवार को उनकी 122वीं पुण्यतिथि मनायी जा रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही एक समृद्ध और प्रगतिशील समाज के निर्माण के उनके सपने को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी. प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा कि मैं स्वामी विवेकानंद को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनकी शिक्षाएं लाखों लोगों को ताकत देती हैं. ‘‘‘उनकी बुद्धिमत्ता और ज्ञान की अथक खोज भी बहुत प्रेरक हैं. हम एक समृद्ध और प्रगतिशील समाज के उनके सपने को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं.
I pay homage to Swami Vivekananda on his Punya Tithi. His teachings give strength to millions. His profound wisdom and relentless pursuit of knowledge are also very motivating. We reiterate our commitment to fulfil his dream of a prosperous and progressive society.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2024
ममता ने पुण्यतिथि पर विवेकानंद को किया नमन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की. ममता बनर्जी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि आज स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि के अवसर पर महान सन्यासी-देशभक्त को स्मरण करते हुए मेरी श्रद्धांजलि, जिन्होंने हमें विभाजन के बिना अपने धर्म और देश से प्रेम करना सिखाया. इसके अलावा अमित शाह सहित अन्य ने भी स्वामी विवेकानंद को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया.
Remembering Swami Vivekananda on the solemn occasion of his death anniversary today.
My tributes to the great monk-patriot, who taught us to love our religion and country without being sectarian or divisive.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 4, 2024
पूरे विश्व को भारतीय संस्कृति व दर्शन की ज्योति से आलोकित करने वाले युवाओं के प्रेरणापुंज स्वामी विवेकानंद जी के निर्वाण दिवस पर उन्हें कोटिश: नमन।
स्वामी विवेकानंद जी ने सनातन संस्कृति के दिव्यतम आदर्शों को और भी विश्वव्यापी बनाया और शिकागो विश्व धर्म परिषद् के माध्यम से विश्व… pic.twitter.com/93K33Weh8F
— Amit Shah (@AmitShah) July 4, 2024
युग प्रवर्तक, युवा संन्यासी, युवाओं के अनन्य प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
वेदांत ज्ञान और अध्यात्म की पवित्र ज्योत से आलोकित भारतीय सनातन संस्कृति को वैश्विक पटल पर उन्होंने पुनर्स्थापित किया, विश्व के लिए मानवता के कल्याण का अद्वितीय… pic.twitter.com/4rRdGV2BPx
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 4, 2024
महान समाज सुधारक एवं ओजस्वी वक्ता स्वामी विवेकानन्द जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।
अपने आध्यात्मिक दर्शन से भारत को पूरे विश्व में गौरवांवित करने वाले स्वामी विवेकानंद जी युवाओं को प्रेरणा देते रहेंगे। pic.twitter.com/7qmQs9PDza
— Congress (@INCIndia) July 4, 2024
अपने विचार और प्रभावी भाषण से स्वामी विवेकानंद जी ने पूरे विश्व में 🇮🇳 🇮🇳 भारतीय संस्कृति और परंपरा की छाप छोड़ी। भारत में राष्ट्रवाद की भावना को बल देने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अपने विचारों और कर्तृत्व से वो युवाओं के प्रेरणास्रोत बने है। ऐसे महान राष्ट्रसेवक की… pic.twitter.com/G0L4vnv6Uj
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) July 4, 2024
महान दार्शनिक, ओजस्वी वक्ता, युग प्रवर्तक एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के निर्वाण दिवस पर कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/iNb426Ty62
— BJP (@BJP4India) July 4, 2024
विवेकानंद ने रामकृष्ण मठ और मिशन की स्थापना की थी
बता दें कि स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 में हुआ था. उन्होंने लोगों के बीच आध्यात्मिक ज्ञान का प्रसार करने में अहम भूमिका निभायी थी. उन्होंने पश्चिम में वेदांत दर्शन का प्रसार किया और गरीबों की सेवा के लिए रामकृष्ण मठ तथा रामकृष्ण मिशन की स्थापना की.