NewDelhi : T-20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया अपने वतन वापस लौट आयी है. दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का प्रशंसकों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. बारिश होने के बावजूद सैकड़ों प्रशंसक स्लोगन लिखे बैनर और राष्ट्रीय ध्वज लहराते एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को चियर्स करते नजर आये. टीम इंडिया के फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोल रही थी. एक फैन ने पीठ पर खिलाड़ियों का नाम गुदवाया था. वहीं दूसरे ने सीने पर विराट कोहली की तस्वीर बनवायी थी. दिल्ली का टर्मिनल 3 एयरपोर्ट टीम इंडिया…टीम इंडिया…सहित कई स्लोगन से गूंज उठा.
#WATCH | Indian Cricket Team fan Sudhir Choudhary says, "I also come here in Delhi from West Indies with Team India. I said in interviews that '2007 ki jeet Team India karegi repeat'. Team India lift the World Cup in Barbados and I am fortunate that I also got the opportunity to… pic.twitter.com/ras571RpKo
— ANI (@ANI) July 4, 2024
#WATCH | Indian cricket team fan Sudhir Choudhary waved tricolour in ITC Maurya in Delhi where the Men's Indian Cricket Team has arrived from Barbados after winning the #T20WorldCup2024 trophy. pic.twitter.com/DWfrnlxRti
— ANI (@ANI) July 4, 2024
आईटीसी मौर्या होटल में भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत
टर्मिनल 3 एयरपोर्ट से वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया बस में सवार होकर दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल पहुंचे. यहां पर भी टीम इंडिया का जोरदार स्वागत हुआ. वर्ल्ड चैंपियन टीम बनकर लौटे खिलाड़ियों के स्वागत के लिए होटल में खास इंतजाम किया गया था. होटल मोर्या की कुछ वीडियोज एएनआई ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है. जानकारी के अनुसार, होटल मोर्या से भारतीय खिलाड़ी पीएम हाउस के लिए रवाना होंगे. यहां सुबह 11 बजे वे पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके बाद खिलाड़ी चार्टर्ड प्लेन से मुंबई के लिए रवाना होंगे. मुंबई एयरपोर्ट से सभी खिलाड़ी खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंचेंगे. यहां शाम पांच बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम के बीच विक्ट्री परेड होगी.
#WATCH | Preparations underway at ITC Maurya to welcome Men's Indian Cricket Team, after winning the #T20WorldCup2024 trophy.
India defeated South Africa by 7 runs on June 29, in Barbados. pic.twitter.com/7vPK3JtSrS
— ANI (@ANI) July 4, 2024
तूफान ‘बेरिल’ के कारण टीम इंडिया को बारबडोस में रूकना पड़ा
मालूम हो कि बारबडोस में तूफान ‘बेरिल’ के कारण विमानों की आवाजाही पूरी तरह बंद थी. इसकी वजह से भारतीय क्रिकेट टीम खिताब जीतने के तुरंत बाद स्वदेश नहीं लौट सकी. इस दौरान पूरी टीम अपने होटल में रुकी रही. भारतीय समयानुसार, टीम इंडिया बुधवार सुबह चार बजकर 50 मिनट पर बारबडोस से एअर इंडिया के विशेष विमान एआईसी24डब्ल्यूसी ‘एयर इंडिया चैम्पियंस 24 विश्व कप’ से रवाना हुई. 16 घंटे बिना रुके यात्रा करने के बाद आज गुरुवार सुबह छह बजे (भारतीय समयानुसार) विमान दिल्ली पहुंचा.
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया
बता दें कि 29 जून को बारबाडोस में खेले गये टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया था. 13 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब टीम इंडिया की झोली में आयी. इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2011 में वर्ल्ड कप जीता था. इस टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही मुख्य कोच के तौर पर भारतीय टीम के साथ राहुल द्रविड़, विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया.