Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य में शिक्षक नियुक्ति से संबंधित मामले में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान जेएसएससी की ओर से कोर्ट को बताया गया कि राज्य स्तर पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. साथ ही अदालत ने सिंगल बेंच द्वारा रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड किए जाने के मामले में कानूनी बिंदु पर सुनवाई का विकल्प खुला रखा है. दरअसल सिंगल बेंच द्वारा राज्य स्तर पर मेरिट लिस्ट जारी कर उसे वेबसाइट पर अपलोड किए जाने का आदेश दिया गया था. जिसका अनुपालन JSSC ने कर दिया था, लेकिन उस आदेश को डबल बेंच में चुनौती भी दी गई थी. जिसके कानूनी बिंदु पर सुनवाई का विकल्प हाईकोर्ट ने खुला रखा है. इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस और जस्टिस अरुण कुमार राय की बेंच में हुई. इस संबंध में मीना कुमार सहित 50 से अधिक याचिकाएं हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. जिनकी ओर से हाईकोर्ट के पूर्व महाधिवक्ता और वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार ने पक्ष रखा, वहीं JSSC की ओर से अधिवक्ता संजोय पिपरवाल ने बहस की.
इसे भी पढ़ें – केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्र की समृद्धि के लिए ईमानदारी की संस्कृति…विषय पर भाषण व नारा प्रतियोगिता
Leave a Reply