Bokaro : देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर गुरुवार को डीपीएस बोकारो में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी रंगारंग कार्यक्रमों से मनमोहक बहुरंगी छटा बिखेरी. शिक्षक दिवस की खास बात यह रही कि इस दिन विद्यार्थी खुद शिक्षक के रूप में नजर आए. बच्चों ने अपने प्रिय शिक्षक का रूप धर उन्हीं की भाव-भंगिमा में क्लास ली. इससे पूर्व समारोह की शुरुआत प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की. अपने संबोधन में डॉ गंगवार ने समाज व राष्ट्र-निर्माण में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को सदैव उनका सम्मान करने की प्रेरणा दी. कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं, तो शिक्षक उस भविष्य के आधार स्तंभ.
इस अवसर पर सीनियर इकाई में विद्यार्थियों ने ‘मोहे लागी लगन गुरु चरणन की…’ ‘गुरुवर तुम्हें कोटि नमन…’ समूहगान के माध्यम से शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया.प्राइमरी सेक्शन के बच्चों ने भी आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. विद्यालय के कालिदास कला भवन में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें शिक्षकों ने गीत-संगीत, नृत्य, फैशन-शो, अंताक्षरी जैसे कार्यक्रमों में जमकर अपने हुनर दिखाए.
यह भी पढ़ें : चुनावी चकल्लस : गोतनिया रे गोतनिया… सिंहाईन वर्सेज सिंहाईन, जय हो लाल बबुआ जी की
Leave a Reply