Ahmedabad : टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मैच में जीत हासिल की. इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया. पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने भारत को 165 रन का लक्ष्य दिया था. कप्तान कोहली ने नाबाद 73 रन बनाए. वहीं झारखंड के ईशान किशन ने अपने पहले टी20 मैच में 56 रन की शानदार पारी खेली. ईशान डेब्यू मैच में फिफ्टी लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. वहीं कोहली की टी-20 करियर में यह 26वीं फिफ्टी रही.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 6 विकेट गंवाकर 164 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 17.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 166 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया.
इसे भी पढ़ें : रांची पुलिस की बड़ी सफलता : चेकिंग में डेढ़ करोड़ कैश और भारी मात्रा में सोना-चांदी बरामद, दो गिरफ्तार
ईशान-कोहली की शानदार साझेदारी
टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी. पहले ही ओवर की आखिरी बॉल पर पहला विकेट गंवा दिया. ओपनर लोकेश राहुल बिना खाता खोले आउट हुए। सैम करन ने उन्हें कैच आउट कराया. यहां से विराट कोहली और ईशान किशन ने 55 बॉल पर 94 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला. ईशान 32 बॉल पर 56 रन बनाकर आउट हुए. आदिल राशिद ने उन्हें आउट किया. ईशान फिफ्टी लगाकर पवेलियन लौट गए. कोहली ने मोर्चा संभाले रखा और ऋषभ पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. यहां पंत भी 13 बॉल पर ताबड़तोड़ 26 रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय कप्तान ने नाबाद रहते हुए टीम को मैच जिताया.
वहीं पहले टी20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराया दिया था. अब पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीम एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर है.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग में फिर हुआ केरोसिन हादसा, एक महिला झुलसी