बहराइच में अब तक भेड़िये 8 बच्चों समेत नौ लोगों को मार चुके हैं
Lucknow : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी है. भेड़ियों ने जिले के 35 गांवों के लोगों का जीना हराम कर दिया है. इन सभी गांवों में लोग रात-रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं. खबरों के अनुसार वन विभाग ने चार भेड़ियों को पकड़ लिया है. अभी भी दो भेड़ियों का आतंक जारी है. बता दें कि रविवार की रात भेड़िये ने एक तीन साल की बच्ची को मार डाला.बहराइच में अब तक भेड़िये 8 बच्चों समेत नौ लोगों को मार चुके हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh: My child was sleeping, the wolf carried her away at around 3 am…There is no door in the house…When my 6-month-old child cried then I came to know that the wolf had carried away my 3-year-old daughter…” pic.twitter.com/J5ToSb5CYU
— ANI (@ANI) September 2, 2024
#UPDATE | Wolf scare in Bahraich, Uttar Pradesh: A three-year-old girl killed and two other women were injured in a wolf attack late last night: CHC In-Charge Mahasi https://t.co/3mbUD1V2Op
— ANI (@ANI) September 2, 2024
जानकारी के अनुसार रविवार रात अक भेड़िये ने गरेठी गुरुदत्त सिंह गांव में हमला कर ढाई साल की एक बच्ची को निशाना बनाया. बच्ची की इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गयी.
वन विभाग की 25 टीमें भेड़ियों को पकड़ने में जुटी
बहराइच में इन आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की लगभग 25 टीमें लगी हुई हैं. इनमें बहराइच, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ, श्रावस्ती, गोंडा और बाराबंकी के वन विभागों की टीमें शामिल हैं. बहराइच के डीएफओ के अनुसार इन भेड़ियों की संख्या छह हैं. अबतक चार भेड़िये पकड़े जा चुके है. बहराइच प्रशासन बाकी दो भेड़ियों की तलाश में जुटा हुआ है. ग्रामीणों का मानना है कि भेड़ियों की संख्या 24-25 है.