Srinagar: जम्मू-कश्मीर के काकापोरा में आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया है. बुधवार को हुए इस ग्रेनेड हमले में 12 लोगों के घायल होने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते सोमवार को भी आतंकियों ने कुलगाम जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंक दिया था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ था.
जवानों पर ग्रेनेड से किया हमला
सामाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, आतंकियों ने पुलवामा (Pulwama) जिले के काकापोरा में जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया. हालांकि, यह खबर अच्छी रही कि आतंकियों का निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर ब्लास्ट हो गया. सोमवार को हुए आतंकी हमले में भी ठीक इसी तरह की बात सामने आई थी. जी न्यूज के मुताबिक, पीटीआई को पुलिस अधिकारी ने बताया था कि ग्रेनेड का निशाना ठीक नहीं लगा और वह भवन के बाहर ब्लास्ट हो गया. पुलिस ने बताया कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें- गढ़वा: विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
एक हफ्ते पहले घुसपैठ को किया था नाकाम
कुछ दिनों पहले पाकिस्तान की तरह से हुई घुसपैठ की कोशिशों को सुरक्षाबलों ने कामयाब नहीं होने दिया था. कुपवाड़ा सेक्टर में हुई इस कोशिश में सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था. हालांकि, इस मुठभेड़ में एक सैन्य अफसर समेत 4 जवान शहीद हो गए थे.पुलिस मे शव का करवाया पोस्टमार्टम
इसे भी पढ़ें- झामुमो का भाजपा पर पलटवार : राज्य को महामारी की चपेट में धकेलना चहती है भाजपा