Ramgarh: रजरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को संस्कृति ज्ञान महा अभियान पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की गई. जिसका उद्घाटन मुख्य रूप से मौजूद विद्यालय के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, प्राचार्य उमेश प्रसाद एवं रांची विभाग के संस्कृति बोध के संयोजक मिथिलेश कुमार खन्ना द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि चंद्रशेखर चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय संस्कृति का अलख जगाना तथा विश्व में भारतीय संस्कृति की विशेषताओं को बताना है. उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक धरोहर के रूप में वेद, पुराण, महाभारत, रामायण, रामचरितमानस के साथ हमारे पुराने रीति रिवाज भी हैं, जो हमें हमारी विशिष्ट संस्कृति से अवगत कराते हैं.
मौके पर प्राचार्य उमेश प्रसाद ने कहा कि कार्यक्रम 31 जुलाई तक चलेगा. पूर्वजों के जमाने से जो रीति -रिवाज समाज में प्रचलित थे, उसे जानना होगा, तभी हम भारतवर्ष को पुनः सिरमौर बना सकते हैं. पुराण आदि धर्म ग्रंथ इस बात के प्रमाण हैं कि यदि संसार में सभ्यता संस्कृति विकसित हुई तो भारतवर्ष से ही हुई है. तत्पश्चात उपस्थित बच्चों को कई तरह की जानकारियां दी गई. संचालन डॉ. गायत्री पाठक व धन्यवाद ज्ञापन मिथिलेश कुमार खन्ना ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के आचार्य अक्षय कुमार सिंह, बचूलाल तिवारी, अमरदीप नाथ सहदेव, इंद्रजीत सिंह, दिलीप सिंह, अनिल त्रिपाठी, शेखर कुमार आदि की प्रमुख भूमिका रही. मौके पर विद्यालय के तमाम शिक्षकों के अलावा छात्र छात्राएं मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – युवाओं को ठगने वाली हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया : बाबूलाल
Leave a Reply