Gaurav Prakash
Hazaribag : झारखंड सरकार ने गरीब लोगों के लिए पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत 26 जनवरी 2022 को की थी. लेकिन यह योजना हजारीबाग के लाभुकों को रास नहीं आ रहा है. हजारीबाग के लाभुक इस योजना से लाभ लेते नहीं दिख रहे हैं. ये दो पहिया वाहनों के लिए ही था. बता दें कि 26 जनवरी 2022 में योजना लागू की गई थी. पहले माह में लोगों में रुझान दिखा और बड़ी संख्या में लोगों ने इस योजना का लाभ लिया. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता चला गया, योजना के लाभुकों की संख्या भी घटती चली गई. आंकड़े के जरिए हम देख सकते हैं कि किस तरह लाभुकों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई है.
लाभुकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई
माह का नाम लाभुकों की संख्या भुगतान की गई राशि
जनवरी 6440 16,10,000
फरवरी 1933 4,83,250
मार्च 1306 3,26,500
अप्रैल 1571 3,92,750
मई 978 2,44,500
जून 1112 2,78,000
कुल 13340 33, 35,000
आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि जनवरी में लाभुकों ने इस योजना का लाभ बढ़-चढ़कर लिया. लेकिन फरवरी, मार्च और अप्रैल होते-होते लाभुकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई. जून में कम लाभुकों की संख्या और भी दिख रही है. झारखंड सरकार ने इस योजना की शुरुआत उस वक्त की थी, जब पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही थी और हर ओर विरोध हो रहा था.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग: महंगाई और सुखाड़ को लेकर वामदलों का हल्लाबोल
हेमंत सरकार ने एप भी लॉन्च किया था
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार का कहना था कि केन्द्र ने सब्सिडी दिया है, लेकिन राज्य सरकार ने सब्सिडी नहीं दी, इस कारण पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. कीमत की बढ़ोतरी को देखते हुए गरीब लोगों को लाभ देने के उद्देश्य से हेमंत सरकार ने योजना की शुरूआत की थी. दो-पहिया वाहन के लिए “पेट्रोल सब्सिडी योजना” के तहत निबंधन के लिए CMSUPPORTS एप लांच किया गया था. या http://jsfss.jharkhand.gov.in में निबंधन कर राशन कार्डधारी योजना का लाभ ले सकते हैं. योजना के जरिए राशन कार्ड से आच्छादित लाभुकों को अपने दो-पहिया वाहन के लिए प्रति माह अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल सब्सिडी रेट पर मिलता है. प्रति लीटर 25 रुपए की सब्सिडी यानी 250 रुपए प्रतिमाह उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 26 जनवरी को दुमका से इस योजना की शुरूआत की थी.