Lagatardesk : सलमान खान ने अपनी फिल्म सिकंदर का फर्स्ट लुक शेयर किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी.शेयर की गयी तस्वीर में सलमान खान जिम करते दिख रहे हैं, साथ ही एक्टर का बियर्ड लुक नजर आ रहा है. वहीं एक्टर के दमदार डोले ने लोगों को दंग कर दिया. साथ ही एक्टर के पोस्ट को 1,025,258 लाइक्स मिल चुके है. एक्टर के फर्स्ट लुक को देख फैंस बेसब्री से फिल्म रिलीज का इंतजार कर रहे है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी . ये फिल्म 400 करोड़ के बजट में तैयार हो रही. एक्टर की ये फिल्म 2025 में ईद के मौके पर सिनेमाघरो में दस्तक देगी. बता दें कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर को डायरेक्ट एआर मुरुगदास कर रहे हैं
पोस्टर को देख फैंस और कई सेलेब्स ने अपना रिएक्शन दिया
सलमान की तस्वीर पोस्ट करते ही उनके फैंस ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया. कमेंट्स में एक फैन ने लिखा है, एसआरके तो गया अब. भाईजान बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगे. दूसरा फैन लिखता है, तूफान आने वाला है. एक और फैन ने लिखा है, भाई फुल फॉर्म में हैं. वहीं कई सेलेब्स ने भी सलमान खान के सिकंदर से आए इस फोटो पर अपना रिएक्शन दिया है. बता दें कि साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म सिकंदर को प्रोड्यूस किया है और गजनी के डायरेक्टर फिल्म बना रहे हैं.
Leave a Reply