Garhwa: डंडा प्रखंड में राजद युवा नेता सोनू यादव ने दर्जनों गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने जनसंपर्क कर लोगों से अपना समर्थन मांगा. विभिन्न जगहों पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए साथ ही समस्याओ के समाधान के लिए सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया. मौके पर सोनू ने कहा कि गढ़वा विधानसभा का डंडा प्रखंड आज भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. यहां किसी भी क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ है. जिससे आज भी यहां के लोग असहज महसूस करते हैं. डंडा प्रखंड में एक भी इंटर कॉलेज नहीं है. जिससे यहां के विद्यार्थी बीस किमी दूर पढ़ने जाने के लिए विवश हैं. अस्पताल की व्यवस्था ठीक नहीं है.
सोनू ने कहा कि सड़क की स्तिथि काफी दयनीय है. पूर्व व वर्तमान के जनप्रतिनिधि केवल डंडा प्रखंड से वोट लेने तक ही अपना संपर्क बनाए रखे. चुनाव जीतने के बाद कोई भी जनप्रतिनिधि डंडा को विकसित करने की नहीं सोची. जिससे आज भी डंडा की हालात पूर्व की तरह यथावत बनी हुई है. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचा रहे हैं. जनता का आशीर्वाद मिला तो सभी समस्याओं का निदान करेंगे. मौके पर अजीत प्रजपति, अजय चौधरी, धीरेंद्र प्रजापति, प्रमोद चौधरी, विमलेश यादव, रोहित राम, शिवपूजन मेहता, करीमन राम सहित कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें –हम बंटे थे तो कटे थे, इसलिए पांच सौ वर्ष तक अयोध्या में इंतजार करना पड़ा : मुख्यमंत्री योगी
Leave a Reply