New Delhi : नये साल में लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने का तरीका बदल जायेगा. 1 जनवरी 2021 से अगर आप लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करते हैं, तो नंबर से पहले शून्य लगाना अनिवार्य होगा. ग्राहकों को नंबर से पहले शून्य लगाना अनिवार्य होगा. अभी तक ये नियम अपने क्षेत्र से बाहर कॉल करने पर था, लेकिन 1 जनवरी से देशभर में नियम लागू हो जायेगा.
मान लीजिए कि नेहा का मोबाइल नंबर 1234567XXX है. अब अगर लैंडलाइन फोन से इस नंबर पर डायल करेंगे तो पहले शून्य लगायेंगे. यानी लैंडलाइन से डायल नंबर 01234567XXX होगा. यह सुविधा अभी अपने क्षेत्र से बाहर के कॉल करने के लिए उपलब्ध है. लेकिन नए साल में लैंडलाइन से अपने पड़ोस के मोबाइल फोन पर भी डायल करने से पहले जीरो लगाना अनिवार्य होगा.
इसे भी पढ़ें – जियो में 7.73% का हिस्सेदार बना गूगल
ट्राई ने की थी सिफारिश
दूरसंचार विभाग ने इससे जुड़े ट्राई के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. आपको बता दें कि भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने इस तरह के कॉल के लिए 29 मई 2020 को नंबर से पहले ‘शून्य’ लगाने की सिफारिश की थी. इससे टेलीकॉम कंपनियों को अधिक नंबर बनाने की सुविधा मिलेगी. दूरसंचार विभाग ने कहा कि टेलीकॉम कंपनियों को लैंडलाइन के सभी ग्राहकों को शून्य डायल करने की सुविधा देनी होगी. यह सुविधा अभी अपने क्षेत्र से बाहर की कॉल करने के लिए उपलब्ध है.
इसे भी पढ़ें – Lagatar Impact: गोमिया BEEO पर लगे आरोपों की जांच शुरू, बुधवार को आयेंगे क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक
जनवरी तक का समय
टेलीकॉम कंपनियों इस नयी व्यवस्था को अपनाने के लिए एक जनवरी तक का समय दिया गया है. डायल करने के तरीके में इस बदलाव से दूरसंचार कंपनियों को मोबाइल सेवाओं के लिए 254.4 करोड़ अतिरिक्त नंबर सृजित करने की सुविधा मिलेगी. यह भविष्य की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी.
इसे भी पढ़ें – राज्य में फिर से नियुक्त किये जायेंगे 2 जोनल IG, इनके अधीन होंगे झारखंड के 24 जिले